test

सुशांत ने 3 लाख रुपए के हिसाब से किराए पर लिया था फार्म हाउस, यहीं पर रहकर चक्रवर्ती परिवार करता था काला जादू

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput suicide)की मौत के बाद कई बड़ी खुलासे सामने आए है जो हर किसी के लिए काफी चौका देने वाले साबित हुए है। अभी हाल ही में एक फार्महाउस के मैनेजर ने इस बात का खुलासा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत(sushant singh rajput) ने लोनावला स्थित फार्महाउस किराए पर लिया था जिसका किराया वो हर महिने 2.5-3.0 लाख रुपए चुकाया करते थे और इसी फार्महाउस में रहकर रिया अपने पूरे परिवार के साथ पूजा पाठ करने आया करता था।

रिया की पूजा की बात पहले भी सामने आ चुकी

पिछले दिनों सुशांत का बैंक स्टेटमेंट जब सामने आया था तब उससे पता चला था कि रिया ने पिछले साल जुलाई और अगस्त में सुशांत के अकाउंट से करीब 5 बार पूजा-पाठ के नाम से लाखों रूपए निकाले थे। इस दौरान अभिनेता के परिवार ने आरोप लगाया था कि रिया ने इस पैसे का इस्तेमाल सुशांत के खिलाफ जादू-टोना करने के लिए किया था। इससे भी पहले सुशांत की बहन मीतू एक नौकर के हवाले से यह दावा कर चुकी हैं कि रिया सुशांत पर काला जादू करती थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2C5qcXe
सुशांत ने 3 लाख रुपए के हिसाब से किराए पर लिया था फार्म हाउस, यहीं पर रहकर चक्रवर्ती परिवार करता था काला जादू सुशांत ने 3 लाख रुपए के हिसाब से किराए पर लिया था फार्म हाउस, यहीं पर रहकर चक्रवर्ती परिवार करता था काला जादू Reviewed by N on August 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.