B'DaySpcl: बॉलीवुड गायक Suresh Wadkar ने कर दिया था Madhuri Dixit से शादी के लिए इंकार, जानें क्या थी वो खास वजह
नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी संगीत की धुनों से हर किसी का दिल मोह लेने वाले सुरेश वाडेकर (Suresh Wadkar) का आज अपना 65 वां जन्मदिन सेलीब्रेट करने जा रहे हैं। 7 अगस्त, 1955 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्में (Playback Singer Suresh Wadkar)सुरेश को गायिकी का शौक बचपन से ही रहा है और अपनी गायिकी से इन्होंने बॉलीवुड को ऐसे हिट गाने दिये जिसके बोल आज भी लोगों की जुंवा पर सुने जा सकते है। हर किसी के दिल में राज करने वाले (Singer Suresh Wadkar)सुरेश वाडेकर हर किसी की दिलों की मल्लिका रही माधुरी(madhuri dixit )के दिल पर राज नही कर पाए। जिसका किस्सा आज हम आपको बता रहे हैं।
सुरेशा वाडेकर ने महज 10 साल की आयु से ही संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी। उन्होंने ना सिर्फ हिंदी, में बल्कि मराठी के साथ कई भाषाओं की फिल्मों में अपनी गायकी का प्रदर्शन करके सबभी का दिल जीत लिया। फिल्में में गाने के साथ साथ कई भजनों के लिए भी उन्होंने अपनी आवाज दी है। रवींद्र जैन ने 'राजश्री प्रोडक्शन' की फिल्म 'पहेली' में पहला फिल्मी गीत 'वृष्टि पड़े टाकुर टुकुर' गवाया था और जयदेव ने उनसे फिल्म 'गमन' का 'सीने में जलन' गाने का मौका दिया, जिसके बाद सभी उन्हें एक प्रतिभाशाली गायक की दृष्टि से देखने लगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EXFC0B
No comments: