test

नेपोटिज्म पर बोलीं Kareena kapoor- फैमिली बैकग्राउंड से कुछ नहीं मिला, ये वही लोग हैं, जिन्होंने....

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की आत्महत्या (Sushant singh Rajput suicide) के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism in Bollywood) और गुटबाजी को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इंडस्ट्री के लोग इस पर खुलकर बोल रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने विचार कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर इंडस्ट्री के कई लोगों को ट्रोल किया जा रहा है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी नेपोटिज्म (Nepotism) पर अपनी बात रख चुके हैं। अब करीना कपूर (Kareena kapoor) ने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर अपने विचार बताए। बता दें कि करीना बॉलीवुड के एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं। करीना 2 दशक से फिल्मों में सक्रिय हैं। उनका मानना है कि टैलेंट और मेहनत से ही सफलता मिलती है, स्टारकिड होने से कुछ नहीं होता।


फैमिली बैकग्राउंड की वजह से नहीं मिला सबकुछ

करीना ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि फैमिली बैकग्राउंड की वजह से उन्हें सबकुछ मिला है। करीना ने कहा, '21 वर्ष तक काम सिर्फ नेपोटिज्म से तो नहीं मिला होगा। मैं उन सुपरस्टार्स के बच्चों की लंबी सूची बना सकती हूं, जिनके लिए ऐसा करना संभव नहीं हो सका है। हालांकि एक डॉक्टर का बेटा अपने पेरेंट्स की तरह डॉक्टर बनना चाहता है।'

नेपोटिज्म पर बोलीं Kareena kapoor- फैमिली बैकग्राउंड से कुछ नहीं मिला, ये वही लोग हैं, जिन्होंने....

मेरा संघर्ष जुड़ा है

करीना का कहना है कि यह अजीब लग सकता है लेकिन इतने वर्षों तक काम और सफलता के पीछे मेरा संघर्ष जुड़ा हुआ है। हां, यह उतना दिलचस्प नहीं है, जितना किसी ट्रेन में कोई जेब में सिर्फ 10 रुपये लेकर इंडस्ट्री में है। मेरा संघर्ष ऐसा नहीं है और मैं इसके बारे में क्षमाप्रार्थी नहीं हो सकती।'


दर्शकों ने बनाया है

करीना ने इंटरव्यू में कहा,'हमें दर्शकों ने बनाया है, किसी और ने नहीं। उंगलियां उठाने वाले ये वही लोग हैं, जिन्होंने नेपोस्टिक को स्टार्स बनाया है? इनको किसी ने फिल्म देखने या न देखने के लिए मजबूर नहीं किया।' साथ ही उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान और आयुष्मान जैसे सफल एक्टर आउटसाइडर हैं, लेकिन सफल हैं। इनका दर्शकों ने खुली बांहों के साथ स्वागत किया।'

'हमने भी मेहनत की है'

'जो मेहनत करता है, उसे सफलता जरूर मिलती है। हमने भी कड़ी मेहनत की है,चाहे वह आलिया भट्ट हों या करीना कपूर। दर्शक हमें देख रहे हैं और हमारी फिल्मों पसंद कर रहे हैं। इसलिए यह ऑडियंस है जो हमें बनाती है और बिगाडती है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30r7L8M
नेपोटिज्म पर बोलीं Kareena kapoor- फैमिली बैकग्राउंड से कुछ नहीं मिला, ये वही लोग हैं, जिन्होंने.... नेपोटिज्म पर बोलीं Kareena kapoor- फैमिली बैकग्राउंड से कुछ नहीं मिला, ये वही लोग हैं, जिन्होंने.... Reviewed by N on August 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.