test

सुशांत केस:Rhea Chakraborty को ED का समन, 7 अगस्त को पूछताछ के लिए होना होगा पेश

नई दिल्ली। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)के आत्महत्या केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। अब प्रवर्तन निदेशालय यानी (ईडी) ने ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty has been summoned by ed) को समन भेज कर जांच के लिये बुलाया है। ईडी ने रिया को समन भेज कर शुक्रवार को पेश होने को कहा है।आपको बतादें सुशांत सिंह(Sushant Singh Rajput Father KK Singh) के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, उन्होंने बिहार पुलिस (Bihar Police)को जो FIR दी है उसमें आरोप लगाया है कि रिया की नजर बेटे सुशांत(Sushant Singh Rajput bank account) के पैसों पर थी और बेटे के अकाउंट से करोड़ों रुपयों के हेर-फेर का आरोप लगाया था।

मीडिया में हो रहे शोरशराबे के बीच सुप्रीम कोर्ट जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने साफ शब्दों में कहा कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है। बिहार के पटना में भी एफआईआर दर्ज हुई है, जो कुछ और मुद्दों पर है, उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जांच के लिए मुम्बई गए बिहार पुलिस के अफसर का क्वारनटीन होना भी अच्छा संदेश नहीं दिया। कोर्ट ने पूंछा 'क्या आप सही संदेश दे पा रहे हैं?' कोर्ट ने सभी मुद्दों पर रिप्लाई फाइल करने को कहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33DMnyO
सुशांत केस:Rhea Chakraborty को ED का समन, 7 अगस्त को पूछताछ के लिए होना होगा पेश सुशांत केस:Rhea Chakraborty को ED का समन, 7 अगस्त को पूछताछ के लिए होना होगा पेश Reviewed by N on August 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.