नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) खुदकुशी मामले में हरदिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में सुशांत (Sushant Singh Girlfriend Rhea Chakraborty )की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर पैसों के हेरफेर के साथ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफ.आइ.आर. दर्ज कराई है, हालांकि रिया ने इन आरोपों का खंडन किया था, लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput's bank account statements) के अकाउंट के ट्रांजैक्शन की डिटेल सामने आई है, इस डिटेल के सामने आने के बाद ऐसा लगता है कि रिया चक्रवर्ती की मुश्किल अब बढ़ने वाली हैं।
अगर रिया पर किए गए खर्च की बात करें तो एक बार यह माना जा सकता है, क्योंकि रिया कथित रूप से सुशांत की गर्लफ्रेंड थी। लेकिन चौंकाने वाली बात जो सामने आई वह यह है कि रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के अकाउंट में और शोविक के कई जायज नाजायज खर्चों के लिए भी सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh's bank account details) के अकाउंट से पैसा ट्रांसफर किया गया था, जिसकी पूरी डिटेल अब सामने आगई है।
सुशांत के अकाउंट्स से शोविक पर हुए खर्चों की फेहरिश्त-
- 72,000 हजार रुपये 12 अक्टूबर, 2019 को रिया के भाई शोविक के लिए पेमेंट किये गए।
- 81,000 रुपये की रकम 14, अक्टूबर, 2019 को शोविक की फ्लाइट के वास्ते दिए गए।
- 4,72,000 रुपये 15 अक्टूबर, 2019 को शोविक के होटल में ठहरने के लिए ट्रांसफर किये गए।
- 4,34,000 रुपये 15 अक्टूबर, 2019 को शोविक के वास्ते दिल्ली के होटल को दिया गया।
- 20,000,000 रुपये की बड़ी रकम 26 नवंबर, 2019 – New Term deposit में शोविक के नाम पर ट्रांजेक्शन हुआ।
सुशांत के परिजनों ने पैसों के बड़े हेरफेर को मुद्दा बनाते हुए रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के अकाउंट से 17 करोड में से ₹15 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन किए जाने का आरोप लगाते हुए सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया है।
बीते दिनों मीडिया में सुशान्त( Sushant Singh Rajput's bank account statements) के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर का बयान आया था, जिसमें सीए ने दावा किया था कि एक्टर सुशांत के किसी भी अकाउंट से रिया या उनके किसी भी परिजन में खाते में एक लाख की भी रकर नहीं भेजी गई है। लेकिन अब सुशान्त के अकाउंट की जो डिटेल आई है उससे तो सुशान्त के सीए पर भी सवाल उठने लगे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XywE0i
No comments: