test

Sushant Singh Rajput केस में CBI की एंट्री पर Urmila Matondkar ने कसा तंज, दाभोलकर मर्डर केस की दिलाई याद

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में चल रही जांच को 2 महीने से भी ज्यादा होने जा रहा है। अब तक केस में नई कहानियों और बयानों के अलावा कुछ सामने नहीं आया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ( SC Transfer Sushant Singh Rajput Case to CBI ) द्वारा सुशांत के केस को सीबीआई को सौंपने से केस में नया मोड़ आ चुका है। सुशांत के परिवार और उनके चाहने वालों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का दिल से स्वागत किया है। वहीं इस बीच बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडर ( Urmila Matondkar tweet ) ने सीबीआई जांच पर ट्वीट कर तंज कसा है। जिसमें उन्होंने डा. नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड ( Dr. Narendra Dabholkar Murder Case) का जिक्र किया है। जिसकी जांच भी सीबीआई ही कर रही थी।

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडर ने अपने ट्विटर हैंडल ( Urmila Matondkar Tweet ) से एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने सीबीआई जांच को लेकर सात साल पुराने केस का जिक्र किया है। उन्होंने डा.नरेंद्र दाभोलकर मर्डर केस ( Dr. Narendra Dabholkar Murder Case ) का जिक्र किया है। यह केस सात साल पुराना है। जिसमें अभी तक असली अरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उर्मिला ने पोस्ट लिखते हुए लिखा- "नरेन्द्र दाभोलकर हत्याकांड में सीबीआई 7 सालों बाद भी मर्डर करने वाले मास्टरमाइंड तक पहुंचने ( CBI failed to catch the accused ) में असफल रही। इस बात को सात हो चुके हैं। उनकी हत्या करने के पीछे कौन था। आज तक सीबीआई पता नहीं लगा पाई है। ऐसे में उन लोगों की आवाज़ और तेजी से गूजेंगी। जिनके कहने पर उनकी हत्या कर दी गई।" उर्मिला ने अपनी पोस्ट में कुछ लोगों की नाम भी लिखे हैं। जिसमें गोविंद पानसरे ( Govind Pansare ), एम कलबुर्गी (M Kalburgi ) और गौरी लंकेश ( Gauri Lankesh ) जैसे नाम शामिल है।

बता दें दभोलकर एक समाज सेवक ( Dabholkar was a social worker ) थे। समाज में फैल रहे अंधविश्वास के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा रहे थे। इसके लिए उन्होंने 1989 में एक समिति भी बनाई थी। जिसके लिए उन्हें कई बार फोन पर जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी। 20 अगस्त 2013 में जब दभोलकर सवेरे सैर करने गए थे। तो वह कुछ संदिग्ध लोग उन पर गोली चलाकर भाग गए। जिससे उनकी मौत हो गई थी। सीबीआई को ही उनका केस सौंपा ( Dabholkar's case was handed over to CBI ) गया था, लेकिन आज भी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि किसने उनकी हत्या करवा थी। अभिनेत्री द्वारा किए गए इस ट्वीट में बेशक उन्होंने किसी का नाम नहीं शामिल किया, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) में हो रही सीबीआई जांच पर उनके इस ट्वीट को जुड़ा जा रहा है। उनके इस ट्वीट पर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। बता दें सोशल मीडिया पर भी लोगो को सीबीआई से निष्पक्ष होकर जांच करने की बात की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34k2RN2
Sushant Singh Rajput केस में CBI की एंट्री पर Urmila Matondkar ने कसा तंज, दाभोलकर मर्डर केस की दिलाई याद Sushant Singh Rajput केस में CBI की एंट्री पर Urmila Matondkar ने कसा तंज, दाभोलकर मर्डर केस की दिलाई याद Reviewed by N on August 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.