Sushant Singh Rajput Death: पुलिस के डर से सुशांत का करीबी दोस्त हुआ फरार,रिया के साथ वह भी बड़ा राजदार
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत(sushant singh rajput) की मौत के बाद पुलिस उनसे जुड़े लोगों से काफी पूछताछ कर रही है। जिसमें कई बड़े खुलासे सामने आए है लेकिन सबसे बड़ा चौका देने वाला खुलासा सुशांत(sushant singh rajput father KK Singh) के पिता के के सिहं के द्वारा उस समय किया गया जब वो पटना थाने में रिया चक्रवर्ती (Sushant Singh Rajput Rhea Chakravorty)के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए आए। इसके बाद से बिहार पुलिस नें तेजी से अपना काम करना शुरू कर दिया।
पुलिस से बचकर हैदराबाद गया सिद्धार्थ, उठे सवाल
पटना पुलिस सिद्धार्थ से पूठताछ करना चाहती है। लेकिन ना ही वो सामने आ रहा है और नही ही मोबाइल से संपर्क हो पा रहा है। लेकिन अब उसका इस तरह से पुलिस से बचकर भाग जाना भी कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह हैदराबाद भाग गया है। हालांकि, पटना पुलिस की उसपर नजर बनी हुई है।
सुशांत से आखिरी बात, जानना चाहती पुलिस
बता दें कि सुशांत व सिद्धार्थ की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। फिर वे सुशांत के लिए काम करने लगे। सुशांत के मरने से पहले तक वो सुशांत के फ्लैट में ही रहते रहे थे। सुशांत के साथ उनकी आखिरी बातचीत 13 जून की रात में करीब एक बजे हुई थी। पुलिस यह जानना चाहती है कि आखिर जीवन के अंतिम दौर में सुशांत ने उनसे ही बात क्यों की और क्या कहा? उस बातचीत में सुशांत की मौत के राज छिपे हो सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PGXIGx
No comments: