नई दिल्ली: बॉलीवुड के बेहद ही उम्दा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से हर कोई हैरान था। एक्टर के निधन से अभी तक उनके करीबी और फैंस उबर नहीं पाए हैं और उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। हालांकि अब सुशांत का केस सीबीआई (CBI Investigation) को सौंपा जा चुका है। जिसके बाद से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है कि सुशांत को जल्द इंसाफ मिलेगा। आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर सुशांत को इंसाफ को लेकर हैशटैग ट्रैंड करता रहता है। लेकिन एक्टर के लिए इंसाफ की मांग केवल देश में ही नहीं हो रही, बल्कि दुनियाभर (Sushant Worldwide) में अब ये आवाज उठ रही है।
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम से कैलिफोर्निया में लगे एक बोर्ड की तस्वीर शेयर की है। सड़क पर लगे इस डिजिटल बोर्ड पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर लगी है और उसके साथ लिखा है, #Justiceforsushantsinghrajput. इस तस्वीर के अलावा श्वेता ने इस बोर्ड का एक वीडियो भी शेयर किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33EkTcz
No comments: