SSR Case: सुचित्रा कृष्णमूर्ति का सवाल-महेश भट्ट को सीबीआई ने क्यों नहीं बुलाया पूछताछ के लिए

test

फिल्म अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के रिश्तों में महेश भट्ट की भूमिका पर सवाल उठाया है। वह यह भी जानना चाहती हैं कि भट्ट को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अभी तक पूछताछ के लिए क्यों नहीं बुलाया है। सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'क्या सीबीआई ने महेश भट्ट को पूछताछ के लिए बुलाया है? जब आठ जून को रिया ने सुशांत को छोड़ा था, तब वह इतने कठोर क्यों थे?'

बता दें कि हाल ही रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच एक व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट लीक हुए थे, जहां रिया ने फिल्म निमार्ता को आठ जून को सूचित किया था कि वह सुशांत के घर से जा रही हैं। रिया ने पिछले हफ्ते एक टेलीविजन इंटरव्यू में भट्ट को अपने पिता जैसा बताया था। जब से रिया के साथ महेश भट्ट की चैट लीक हुई, तभी से भट्ट को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। जून में सुशांत के निधन के बाद से महेश भट्ट को भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें रिया के साथ घनिष्ठ संबंधों के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के परिवार वालों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

SSR Case: सुचित्रा कृष्णमूर्ति का सवाल-महेश भट्ट को सीबीआई ने क्यों नहीं बुलाया पूछताछ के लिए

सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों ने सोमवार को ट्वीटर पर एक नया हैशटैग ट्रेंड कराया है। इसके साथ ही प्रशंसकों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह सुशांत की ओर से उनकी आवाज बनकर बोलते रहेंगे और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हमेशा उनके साथ रहेंगे। ट्वीटर पर सोमवार को #IAmSushant ट्रेंड करता रहा, इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों ने फिर से इस बात को दोहराया कि दिवंगत अभिनेता ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या कर दी गई है। कुछ प्रशंसकों ने कहा कि वे दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका रिया को ट्रोल करना जारी रखेंगे, जिन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। सुशांत के प्रशंसक रिया का नार्को टेस्ट कराए जाने की भी मांग कर रहे हैं। सुशांत के एक प्रशंसक ने ट्वीट किया,'सुशांत अब देखने के लिए हमारे साथ नहीं हैं। बहुत दुख की बात है। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि उनके पास क्रेजी फैन्स (दीवाने और उत्साहपूर्ण प्रशंसक) नहीं हैं। हम तब अपने प्यार को दिखाने में नाकाम रहे, जब वह हमारे साथ थे। #IAmSushant।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jqVKqm
SSR Case: सुचित्रा कृष्णमूर्ति का सवाल-महेश भट्ट को सीबीआई ने क्यों नहीं बुलाया पूछताछ के लिए SSR Case: सुचित्रा कृष्णमूर्ति का सवाल-महेश भट्ट को सीबीआई ने क्यों नहीं बुलाया पूछताछ के लिए Reviewed by N on September 01, 2020 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.