test

Kangana Ranaut के भाई की हुई शादी, भाभी का स्वागत करते हुए बोलीं- कन्यादान सबसे बड़ा दान.. देखिए वीडियो

नई दिल्ली | बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने घर में चल रहे फंक्शन्स में बिजी हैं। उनके दो भाईयों की शादियों की तैयारी से लेकर शादी तक कंगना ने फैंस के बीच अब तक कई फोटो और वीडियो साझा किए हैं। हाल ही में उनके एक भाई करण की शादी (Kangana brother wedding) हो गई है जिसके बाद कंगना ने पहली बार अपनी भाभी के दर्शन फैंस को भी कराए हैं। कंगना ने इस दौरान एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। कंगना वीडियो में सिल्वर कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे की मुस्कान फैंस का दिल लूट रही है।

सफेद सूट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं Kareena Kapoor Khan, सैफ अली खान और तैमूर भी हुए स्पॉट.. देखिए Photos और Video

कन्यादान को कंगना ने बताया सबसे मुश्किल

कंगना ने बताया था कि उनके घर में लगभग 10 साल बाद कोई शादी हो रही है। इसी कारण घर के सभी लोग पूरी तरह से हर काम में सराबोर हैं। कंगना ने अपने ट्विटर पर वीडियो (Kangana Twitter video) शेयर करते हुए लिखा- करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आयी है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है, आज उनका घर सूना होगा। उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया। आज उनकी बेटी का कमरा ख़ाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ofuqP2
Kangana Ranaut के भाई की हुई शादी, भाभी का स्वागत करते हुए बोलीं- कन्यादान सबसे बड़ा दान.. देखिए वीडियो Kangana Ranaut के भाई की हुई शादी, भाभी का स्वागत करते हुए बोलीं- कन्यादान सबसे बड़ा दान.. देखिए वीडियो Reviewed by N on October 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.