test

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल मिली पाकिस्तान में, फोटोज देख हैरान रह गए लोग

मुंबई। कहते हैं कि दुनिया में हर इंसान के जैसे सात तरह के लोग होते हैं। उनकी सूरत और अन्य फीचर्स मिलते-जुलते होते हैं। अगर इस बात पर यकीन किया जाए और दुनिया में ऐसे लोग ढूंढ़े जाएं, तो दस साल पहले यह बहुत मुश्किल होता। लेकिन अब सोशल मीडिया ने अब ये संभव कर दिया है। हाल ही बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai ) की एक हमशक्ल पाकिस्तान में मिली है।

यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा को फिगर पर यूजर ने दिया 'ज्ञान', एक्ट्रेस ने ऐसे दूर की गलतफहमी

aishawarya_rai_look_alike.png

पाकिस्तान की इस ऐश्वर्या की हमशक्ल का नाम है आमना इमरान ( Aamna Imran )। सोशल मीडिया पर आमना की तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग हैरान रह गए हैं। आमना ऐश्वर्या की तरह कपड़े पहन, उन्हीं की स्टाइल में पोज देती हैं।

aishawarya_rai_look_alike_in_pak.png

कुछ तस्वीरें तो इतनी मिलती-जुलती हैं कि दोनों में असल कौन है, ये बताना आसान नहीं लगता।

aishawarya_rai_duplicate.png

आमना के इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज भी शेयर किए गए हैं। इनमें वह ऐश्वर्या की तरह हावभाव करती देखी जा सकती हैं।

aishawarya_rai_duplicate_photo.png

आमना के फोटोज वायरल होने के बाद उनको जमकर कवरेज भी मिला है। इस कवरेज के स्क्रीनशॉट भी आमना ने शेयर किए हैं।

aishawarya_rai_duplicate_girl.png

बता दें कि आमना से पहले पाकिस्तान से ही एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर मोबीन का एक वीडियो वायरल हुआ था। 'पावरी हो रही है' टैगलाइन से उनका वीडियो कई लोगों ने कॉपी किया और फनी वर्जन बनाए।

aishawarya_rai_duplicate_photos.png

कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी ऐसे ही फनी वीडियो बनाकर शेयर किए हैं। इनमें दीपिका पादुकोण, रणदीप हुड्डा, शाहिद कपूर, राजकुमार राव, विवेक ओबेरॉय और अन्य शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bKSy6T
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल मिली पाकिस्तान में, फोटोज देख हैरान रह गए लोग ऐश्वर्या राय की हमशक्ल मिली पाकिस्तान में, फोटोज देख हैरान रह गए लोग Reviewed by N on February 26, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.