test

अजय देवगन और आनंद पंडित मुंबई में खोलेंगे कोविड केयर सेंटर्स, उठाएंगे इलाज का खर्चा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और निर्माता आनंद पंडित ने कोरोना काल में लोगों की सेवा करने का शानदार उदाहरण पेश किया है। दोनों ने मिलकर मुंबई में कुछ जगहों पर कोविड केयर सेंटर खोले हैं। इसमें आईसीयू, ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधाएं हैं। पिछले सप्ताह ही अजय देवगन ने दादर स्थित एक मैरिज हॉल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया है। इस सेंटर पर 20 बेड्स, ऑक्सीजन, आईसीयू और वेंटिलेटर की सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध करवाई गई।

'आईडिया अजय देवगन का था'
इस नेक काम को लेकर अजय देवगन की चारों तरफ खूब प्रशंसा की गई। बताया जाता है कि इस काम को अंजाम देने में 'थैंक गॉड' और 'बिग बुल' जैसी फिल्मों के निर्माता आनंद पंडित ने भी सहयोग किया। अब दोनों मिलकर इस सेवा कार्य को और जगहों पर भी स्थापित करना चाहते हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह आईडिया अजय देवगन का था। आनंद का कहना है कि आज के इस दौर में चिकित्सा क्षेत्र पर बहुत दबाव है। ऐसे में हमने सोचा कि कुछ हटकर किया जाए और समाज को कुछ लौटाया जाए।'

यह भी पढ़ें : अजय देवगन के बेटे की PM Modi ने की प्रशंसा, तारीफ में कही ये बात

मुंबई में खोलेंगे 3 कोविड केयर सेंटर्स
आनंद का कहना है कि दादर में कोविड केयर सेंटर के बाद हमारी योजना दो और सेंटर्स खोलने की है। ये सेंटर्स जूहू और बोरीवली में खोले जाएंगे। जुहू में एक स्कूल को कोविड केयर सेंटर में बदला गया है। इसमें 25 बेड्स होंगे। इसके अगले सप्ताह तक चालू होने की उम्मीद है। हालांकि यहां पर आईसीयू की सुविधा नहीं होगी, लेकिन ऑक्सीजन का इंतजाम रहेगा। हम इस काम में अमिताभ बच्चन सर को भी जोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। वह हमेशा इस तरह के कल्याणकारी काम में सकारात्मक रहते हैं।

यह भी पढ़ें : अजय देवगन के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, भाई Anil Devgn का हुआ निधन

'इलाज का खर्चा पूरी तरह से हम उठाएंगे'
आनंद के अनुसार, बोरीवली सेंटर में भी करीब 25 बेड्स होंगे। इसका काम अभी चल रहा है। हालांकि प्लान ये है कि मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में 75 बेड्स का इंतजाम किया जाए। इससे लोगों को सहायता मिलेगी। हम कई अस्पतालों के डॉक्टर्स और अन्य एक्सपर्टस की सहायता ले रहे हैं। इलाज का खर्चा पूरी तरह से हम उठाएंगे। इसके अलावा आंनद की टीम कई एनजीओ को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने में मदद कर रही है। उनका कहना है,'हमें कोविड सुविधा के लिए आधारभूत चीजों की जरूरत है और हम इसे रजिस्ट्रर्ड वेंडर्स से ले रहे हैं। हम इसके लिए एक्सपर्ट की मदद और स्थानीय डॉक्टर्स का गाइडेंस भी ले रहे हैं।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SrL2aV
अजय देवगन और आनंद पंडित मुंबई में खोलेंगे कोविड केयर सेंटर्स, उठाएंगे इलाज का खर्चा अजय देवगन और आनंद पंडित मुंबई में खोलेंगे कोविड केयर सेंटर्स, उठाएंगे इलाज का खर्चा Reviewed by N on May 06, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.