बॉलीवुड की दुनिया में जितना फैम है, उतना ही पैसा भी है। इस दुनिया की चकाचौंध में हर कोई एक ना एक बार जरूर आना पसंद करता है, क्योंकि यह दुनिया ना सिर्फ आपको फेमस करती है बल्कि आपको खूब सारा पैसा भी देती है। हर साल कई यंगस्टर्स बॉलीवुड में हीरो बनने का सपना देख एंट्री करते हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग हैं जो अपने सपने को साकार पर कर पाते हैं। बी टाउन में सिर्फ गुड लुक्स और अच्छी एक्टिंग ही काफी नहीं होती इसके साथ आपकी किस्मत का भी होना बहुत जरूरी होता है। अगर आपकी एक्टिंग में दम है और अगर आपका किस्मत का सिक्का चमक जाता है तो फिर आपको इस दुनिया में अपनी पहचान बनाने से कोई नहीं रोक सकता है। वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिन्होंने बहुत गरीबी देखने के बाद बी टाउन में अपना नाम कमाने की सोची और आज वह इस दुनिया का जाना माना नाम है और वह आज वह बीटाउन के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। वही इंडस्ट्री में काम पाने के लिए शुरुआती दौर में एक्टर्स को काफी संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन अगर उनका लक चल जाए तो वह संघर्ष उन्हें जल्द ही सफलता की ओर ले जाता है। अगर आपकी बॉलीवुड में किस्मत चमक जाती है तो फिर आपके पास ना सिर्फ फेम होता है बल्कि आप करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी होते हैं, क्योंकि आप अपनी फिल्मों के लिए काफी मोटी रकम वसूल करते हैं, जिससे आपका फाइनेशल स्टेटस काफी जबरदस्त हो जाता है। इस खबर के जरिए हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2021 के सबसे ज्यादा अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है, जिनकी नेट वर्थ खरबों में हैं।
शाहरुख खान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है शाहरुख खान का। बॉलीवुड के बादशाह ना से एक्टिंग के बादशाह है बल्कि यह सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में सबसे नंबर वन पर आते हैं। शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के शो सर्कस से की थी। वहीं आज वह ना सिर्फ बॉलीवुड के बल्कि पूरे दुनिया में पहचाने जाते है। इसके साथ ही वह सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर शुमार हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की कुल संपत्ति लगभग 740 मिलियन डॉलर है। सैकड़ों फिल्मों में लीड रोल निभा चुके शाहरुख के खेमे में कई सुपरहिट फिल्में अती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BIU0Sr
No comments: