आखिर क्यों जूही चावला बनीं आर्यन खान की जमानती? जानें इसके पीछे का कारण

test

नई दिल्ली: क्रूज ड्रग्स केस में जेल में बंद अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को बाहर निकालने के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भूखे-प्यासे और नींद सब छोड़कर दिन-रात जुटे हुए थे। 30 अक्टुबर को आखिरकार शाहरुख की मेहनत सफल हुई। आर्यन जमानत पर जेल से बाहर आ गए और जमानती बनीं जूही चावला (Juhi Chawla)। जमानत का ऑर्डर मिलते ही जूही चावला कोर्ट पहुंचीं और आर्यन के लिए 1 लाख का बेल बॉन्ड जमा कराया। जूही चावला के इस कदम की खूब तारीफें हुईं।

अब सावल यह उठ रहा है कि आखिर शाहरुख के साथ तो सब लोग हैं फिर आखिर जुही चावला जमानती क्यों बनीं। क्या है इसके पीछे का कारण। चलिए हम बताते हैं।

उतार-चढ़ाव के बाद भी बरकरार दोस्ती

जूही ने शाहरुख के साथ मिलकर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम से टीम खरीदी। लेकिन इसी बीच दोनों की दोस्ती में खटास आ गई। जूही को लगने लगा था कि शाहरुख के पास उनके जैसे दोस्तों के लिए वक्त नहीं है। जब दोनों हमारे बीच बिजनस वाली पार्टनरशिप नहीं थी, तब तक हम दोनों अच्छे दोस्त थे। हालांकि इतने उतार-चढ़ाव के बाद भी जूही और शाहरुख की दोस्ती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, आज सबके सामने उसका उदहारण है।

यह भी पढ़ें: 'पद्मावत' के ये सीन करने के बाद उल्टियां करते थे रणवीर सिंह, हो जाते थे बेहोश



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Cwfp22
आखिर क्यों जूही चावला बनीं आर्यन खान की जमानती? जानें इसके पीछे का कारण आखिर क्यों जूही चावला बनीं आर्यन खान की जमानती? जानें इसके पीछे का कारण Reviewed by N on October 30, 2021 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.