test

'मधुबन में राधिका' के हंगामे के बाद, सनी लियोनी ने रिलीज़ किया 'मछली' सॉन्ग

सनी लियोनी का गाना मधुबन में राधिका को यूजर्स आपत्तिजनक और अश्लील बता रहे हैं। उनका कहना है कि इस गाने में राधा और राधिका के नाम पर जिस तरह से सनी डांस कर रही वो आपत्तिजनक है। इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा- 'हिंदुओं की भावनाएं आपके इस बेकार से डांस के कारण हर्ट हो रही हैं.। दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये बहुत ही बेकार लोग हैं जो इस तरह से राधिका का नाम लेकर डांस कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- करन जौहर ने 4 साल के बेटे यश का लिया ऑडिशन, देखे वीडियो

बात करें सनी लियोनी के नए गाने 'मछली' की तो वह इस गाने में किसी राजा को लुभाती हुई नजर आ रही है। इसके लिरिक्स काफी अटपटे हैं। लेकिन सनी का अंदाज आपके दिमाग में छप जाने वाला है। सनी इस गाने में काफी ज्यादा हॅाट लग रही है। लोगों को वह काफी पंसद आ रही है। कमेंट्स में लोग उमकी काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है। लोगों को उनका नया गाना काफी ज्यादा पंसद आ रहा है। और लोग उनके नए गाने को सुनना पंसद कर रहे है। उनके इस नए गाने को अच्छी रिस्पाॅन्स मिल रहा है। उनका यह नया गाना glam angel studio पर अपलोड किया गया है। इस गाने को लिखा राही ने है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर करण लखन और ओये कुणाल हैं। वीडियो पर कमेंट् को देखा जाए तो दर्शकों को गाना काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़े- करीना कपूर अमृता अरोड़ा की पाटिया फिर से हुई शुरु, बिना मास्क हुए स्पॉट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ECUqes
'मधुबन में राधिका' के हंगामे के बाद, सनी लियोनी ने रिलीज़ किया 'मछली' सॉन्ग 'मधुबन में राधिका' के हंगामे के बाद, सनी लियोनी ने रिलीज़ किया 'मछली' सॉन्ग Reviewed by N on December 27, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.