मॉडलिंग से करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री ने बॉलीवुड को लाडला', 'दिलवाले', 'मोहरा', 'अंदाज़ अपना अपना', 'दुल्हे राजा' जैसे कई ब्लॉकबस्टर्स भी दिए। स्क्रीन पर उन्होंने कॉमेडी, रोमांस, पुलिस अफसर लेकर हाउस वाइफ तक का रोल बखूबी निभाया है। इतने सबके बावजूद रवीना टंडन को फिल्म शूल अपने नाम करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। हालांकि बाद में यह फिल्म उनके ही हाथ लगी जिसके पीछे भी एक कहानी है। यह फिल्म राम गोपाल वर्मा डायरेक्ट कर रहे थे। यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी।
रवीना ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के 'एक्टर्स राउंडटेबल 2021' इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि ईश्वर निवास, मीडिल क्लास हाउसवाइफ मंजरी भाभी रोल को लेकर उनके पास आए थे क्योंकि वे उन्हें लेकर काफी क्लियर थे, लेकिन राम गोल वर्मा असमंजस में थे। रवीना के अनुसार, राम गोपाल वर्मा उन्हें केवल 'अंखियों से गोरी मारे' जैसे रोल में देखना पसंद करते थे। जिससे रवीना टंडन को थोड़ी दिक्कत थी। रवीना ने बताया कि राम गोपाल वर्मा ने मुझसे कहा कि नहीं यार रवीना, मैंने अपनी आंके बंद कर लीं हैं औऱ मैं तुम्हें केवल अखियों से गोली मारे करते हुए ही देख सकता हूं, ऐसे में हम यह कैसे करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'शूल' फिल्म में मनोज इंस्पेक्टर समर प्रताप सिंह के किरदार में नजर आए थे और रवीना उनकी वाइफ मंजरी का रोल में देखी गई थीं। यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के जीवन में बढ़ती परेशानियों पर प्रकाश डालती है। फिल्म में रवीना का लुक और एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिला था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qBHX5w
No comments: