अक्षय कुमार का नाम पहले से ही कई कारणों से चर्चा में रहता है फिर बात चाहें साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने की हो, इंडस्ट्री में फिट रहने की हो या फिर गॉसिप की गलियों से दूर रहने की- अक्षय कुमार इडस्ट्री के ऑल राउंडर बन गए हैं। उनकी पॉपुलेरिटी में कोई कमी नहीं आई है बल्कि लोग उन्हें इंडस्ट्री का आइडल स्टार मानते हैं।
इन सबसे ऊपर है इंडस्ट्री में उनका फिल्मों के प्रति चुनाव जिसके चलते लोग उनकी फिल्में पसंद करते हैं। शायद यही वजह है कि निर्माता और निर्देशक उन्हें इतना अप्रोच कर रहे हैं। हर किसी की पहली पसंद अक्षय कुमार ही है। इसकी वजह उनकी फैन फॉलोइंग भी है। लोगों को लगता है कि एक-दो फिल्मों को छोड़ दें तो अक्षय कुमार की लगभग हर फिल्म किसी सामाजिक मुद्दे को सरोकार करती दिखाई देती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी के साथ अक्षय कुमार इंडस्ट्री के पहले सबसे महंगे हीरो बन गए हैं। यहां तक की सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान ने भी अभी तक इतना किसी भी फिल्म के लिए चार्ज नहीं किया है। अक्षय कुमार ने सीधे-सीधे 150 करोड़ रुपये चार्ज करके बाकी सभी की नींदें उड़ा दी हैं। करोना के दौर में अक्षय से सफल कलाकार दूसरा कोई नहीं है। यहां तक कि उनके जूनियर एक्टर भी कोरोना के सामने पस्त नजर आ रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pAM8iP
No comments: