श्रद्धा कपूर ने बयां किया दिल टूटने का दर्द, कहा- इस सुपरस्टार से करती थी बेइंतहा मोहब्बत

test

नई दिल्ली। श्रद्धा कपूर अपने अफेयर को लेकर लंबे समय तक चर्चा में रही हैं। बॉलीवुड के दमदार एक्टर फरहान के साथ उनका नाम कई दफे जोड़ा जा चुका है। अभी कुछ महीनें पहले खबरें आई कि फरहान और श्रद्धा लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है श्रद्धा, फरहान से पहले टाइगर श्रॉफ को अपना जीवनसाथी बनाना चाहती थी।

shraddha_kapoor_with_tigaer_shrof.jpg

दरअसल, श्रद्धा कपूर ने खुद इस बात का खुलासा किया है। एक इवेंट के दौरान टाइगर श्रॉफ के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने कहा, ''टाइगर श्रॉफ मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हां यह सच है कि वो एक वक्त मेरे क्रश रहे हैं, उस समय मैं टाइगर से बेइंतहा मोहब्बत करती थीं। ''

shraddha_kapoor_with_tigaer.jpg

बता दें श्रद्धा कपूर जल्द ही टाइगर के साथ बागी 3 (Baaghi 3) में नजर आएंगी।इससे पहले दोनों ने फिल्म बागी में एक साथ काम किया था। वहीं टाइगर की बात करें तो वे जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर’ में दिखाई देने वाले हैं। ये फिल्म २ अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म लेकर काफी बज़ बन हुआ है। पहली बार दो एक्शन हीरो पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2oqaNt9
श्रद्धा कपूर ने बयां किया दिल टूटने का दर्द, कहा- इस सुपरस्टार से करती थी बेइंतहा मोहब्बत श्रद्धा कपूर ने बयां किया दिल टूटने का दर्द, कहा- इस सुपरस्टार से करती थी बेइंतहा मोहब्बत Reviewed by N on September 30, 2019 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.