कंगना रनौत ने फिर किया ऋतिक पर हमला, कहा- एक दिन के लिए ऋतिक बन पाऊं तो...

test

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर ऋतिक रोशन की लड़ाई के बारे में तो सभी को पता है। पिछले कुछ सालों से इनको लेकर बहुत सी ख़बरे सामने भी आई । कंगना का दावा था कि ऋतिक रोशन ने प्यार के नाम पर उन्हें धोखा दिया था। इसके बाद ये मामला कई दिनों तक शांत था लेकिन हाल ही में कंगना रनौत ने एक बार फिर से ऋतिक पर निशाना साधा है।

kangana_ranaut_targets_hrithik_roshan.jpg

दरअसल, एक इवेंट में कंगना से ऋतिक रोशन से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। कंगना से पूछा गया कि अगर वो एक सुबह ऋतिक रोशन बनकर उठती हैं, तो वो क्या करेंगी? इश सवाल का जवाब देने से पहले वो चुप्पी साधी थी। इसके बाद उन्होंने कहा ‘हमारे बीच जो भी हुआ उसके बाद अगर मैं ऋतिक बनकर उठी तो मैं कंगना रनौत को फोन करूंगी और कहूंगी मैंने तुम्हारे साथ बुरा किया है, प्लीज मुझे माफ कर दो।’

kangana_ranaut_and_hrithik_roshan.jpg

बता दें कंगना और ऋतिक का विवाद काफी पुराना है। कृष 3 से दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं लेकिन बाद में दोनों के बीच काफी विवाद हो गया। कंगना ने ऋतिक पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे। इसके बाद मामला शांत हो गया था। वहीं अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों थलाइवी, पंगा और धाकड़ में बिजी हैं। वहीं ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर इसी सप्ताह रिलीज होने वाली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mccSIq
कंगना रनौत ने फिर किया ऋतिक पर हमला, कहा- एक दिन के लिए ऋतिक बन पाऊं तो... कंगना रनौत ने फिर किया ऋतिक पर हमला, कहा- एक दिन के लिए ऋतिक बन पाऊं तो... Reviewed by N on September 30, 2019 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.