नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर अभी भी छाई हुई है। वॉर ने रिलीज होते ही पहले दिन ही कई रिकॉर्डस तोड़े थे तो कई रिकॉर्डस बनाए भी थे। इसके बावजूद ये फिल्म कई रिकॉर्डस बनाए जा रही है। बात करें फिल्म की अबतक की कमाई की तो फिल्म अभी तक करीब 270 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वॉर जल्द ही 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।
2019 की पहली 300 करोड़ वाली फिल्म
300 करोड़ क्लब में अभी तक सिर्फ सात बॉलीवुड फिल्मों का नाम शामिल है। और इस साल अभी तक कोई भी फिल्म इस लिस्ट में शामिल नहीं है। ऐसे में वॉर जैसे ही 300 करोड़ क्लब में पहुंचेगी वो इस साल की पहली 300 करोड़ी फिल्म बन जाएगी।
अक्टूबर की पहली फिल्म होगी वॉर
वैसे 300 करोड़ रुपये की कमाई करने के साथ ही वॉर सिर्फ 2019 की ही नहीं बल्कि अक्टूबर की भी पहली फिल्म होगी। दरअसल अभी तक के इतिहास में अक्टूबर में रिलीज हुई कोई भी फिल्म 300 करोड़ के क्लब तक नहीं पहुंची है। ऐसे में वॉर के लिए ये एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।
सात फिल्मे हैं 300 करोड़ क्लब में शामिल
1. बाहुबली 2- 510.99 करोड़ रुपये
2. दंगल- 387.38 करोड़ रुपये
3. संजू- 342.53 करोड़ रुपये
4. पीके- 340.8 करोड़ रुपये
5. टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़ रुपये
6. पद्मावत- 302.15 करोड़ रुपये
7. सुल्तान- 300.45 करोड़ रुपये
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31fb9Rh
No comments: