test

टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर 'राजीव खंडेलवाल' से जुडी रोचक बातें, इस 'विवादस्पद' शो से मिली थी पहचान

टीवी की दुनिया से बॉलीवुड जगत में आए अभिनेता राजीव खंडेलवाल आज 44वर्ष के हो चुके हैं। 16 अक्टूबर 1975 में राजस्थान में जन्में राजीव ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। जहां उन्होंने कई शो होस्ट किए। छोटे पर्दे पर लंबे अनुभव के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा।

चलिए आपको बताते हैं इंडस्ट्री में 44वां जन्मदिन मना रहे राजीव से जुडी कुछ रोचक बातें..जो शायद ही आपको पता होंगी।

- राजीव खंडेलवाल का जन्म 16 अक्टूबर 1975 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था।

- राजीव के करियर की शुरुआत टीवी था। यहां उन्होंने सबसे पहले सीरियल 'कहीं तो होगा' में काम किया था।

- छोटे पर्दे के रियल्टी चैट शो 'सच का सामना' ने राजीव को इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई।

- राजीव 'सच का सामना' के होस्ट रहे हैं। साथ ही ये शो काफी विवादस्पद भी रहा है।

- शो में सेलेब्रटी की लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी हुए। इससे पर्सनल लाइफ की बातें पब्लिक हो रही थी।

- राजीव ने बॉलीवुड में डेब्यू 2008 में फिल्म आमिर से किया। जो इनके करियर की पहली फिल्म थी।

- राजीव, शैतान, 'साउंड ट्रैक', 'टेबल नं 21' , 'विल यू मैरी मी' जैसी कई बॉलीवुड फिल्‍में में भी काम कर चुके हैं।

- छोटा पर्दा उन्हें कामयाबी दिलाने में जितना सफल हुआ लेकिन बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल नहीं कर सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31ibWRi
टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर 'राजीव खंडेलवाल' से जुडी रोचक बातें, इस 'विवादस्पद' शो से मिली थी पहचान टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर 'राजीव खंडेलवाल' से जुडी रोचक बातें, इस 'विवादस्पद' शो से मिली थी पहचान Reviewed by N on October 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.