नई दिल्ली। टीवी के कलाकार से लेकर बॉलीवुड के स्टार तक की निजी जिदंगी के बारे में यदि जानने की कोशिश करें तो उनमें से कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिनकी जिंदगी काफी संघर्षमय रही है । खाने से लेकर पहनने तक के कपड़ों के लिये मोहताज रहे है लेकिन आज के समय उन्हीं लोगों ने अपने अभिनय के दम से एक अलग पहचान बनाई है इन्ही में से एक है अभिनेता शरद केलकर ।जो जल्द ही 'हाउसफुल 4'फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने खूब सराहा किया। यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म रिलीज से पहले शरद केलकर ने निजी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है।
शरद ने बताया 'मैं ग्वालियर का रहने वाला हूं और मैं वहां पर स्पोर्ट्स कॉलेज में था। कॉलेज के समय में अच्छे कपड़ो और जूते को खदीदने के लिए उस वक्त मेरे पास इतने पैसे नहीं हुआ करते थे। इस वजह से हम सभी दोस्त मिलकर रविवार के दिन दिल्ली आकर यहां के चोर बाजार से ब्रांडेड जूते खरीदते थे। दिल्ली काफी दूर होने के कारण और जेब में पैसा ना रहने से हम सभी रातभर यात्रा करते थे और सीधे चोर बाजार जाते थे। करीम की दुकान पर आकर खाना खाने के लिए रुकते थे। मैं इस शहर की हर जगह से मै काफी परिचित हो गया था। लेकिन आज भी हमेशा यहां के रास्ते को लेकर थोड़ा भ्रमित हो जाता हूं।'
आपको बता दें, शरद केलकर ने साल 2004 में 'आक्रोश' सीरियल से डेब्यू किया था। इसके बाद 'सीआईडी', 'भाभी', 'उतरन', 'पति पत्नी और वो', 'बैरी पिया', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'एजेंट राघव' में काम किया। इसके अलावा फिल्मों में भी हाथ आजमाया। इन फिल्मों में 'हलचल', 'हीरो',मोहन जोदड़ो', 'गेस्ट इन लंदन', 'बादशाहो' के अलावा कई और फिल्में शामिल हैं।
बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि शरद केलकर ने 'बाहुबली' फिल्म में प्रभास के लिए अपनी आवाज डब की थी। यहां तक कि शरद ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी साझा किया था। इस पोस्ट में शरद ने लिखा था- 'चेहरा और आवाज...आखिरकार एक फ्रेम में कैद हो गए। गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OLM7q4
No comments: