test

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया 'पति पत्नी और वो' का फर्स्ट लुक, लिखा- ‘आ गए हालात के शिकार’

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की मोस्टअवेटेड फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में कार्तिक बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है, 'लीजिए खत्म हो गया इंतजार! आ गए हालात के शिकार। बता दें अब कार्तिक आर्यन इस फिल्म में एक अलग ही किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

दरअसल, फिल्म 'पति, पत्नी और वो' हीरो कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में वे बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने इंसाटागा्रम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हाय क्या स्माइल है, मिलिए चिंटू त्यागी से कानपुर के सबसे आदर्शवादी पति'। फिल्म का पोस्टर सामने आते ही कार्तिक के फैंस की उत्सुक्ता काफी बढ़ गई है। कार्तिक का ये आदर्शवादी लुक लोग खूब भी पसंद कर रहे हैं।

बता दें ये फिल्म साल 1978 में आई बी.आर.चोपड़ा की फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम चिंटू त्यागी है। वहीं उनके साथ फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी मौजूद हैं। इसके अलावा फिल्म में सनी सिंह की एंट्री भी हुई है। जिसमें वे कार्तिक आर्यन के साथ अहम रोल में नजर आएंगे। इसके पहले इन दोनों की जोड़ी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में धमाल मचा चुकी है। बताते चलें इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को मुदस्सिर अजीज़ ने निर्देशित किया है और इसे इसी साल दिसम्बर में रिलीज़ किया जाना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2B9cCOt
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया 'पति पत्नी और वो' का फर्स्ट लुक, लिखा- ‘आ गए हालात के शिकार’ कार्तिक आर्यन ने शेयर किया 'पति पत्नी और वो' का फर्स्ट लुक, लिखा- ‘आ गए हालात के शिकार’ Reviewed by N on October 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.