The Sky Is Pink Box Office Collection Day 3: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' बॉक्स ऑफिस पर पड़ रही है फीकी
नई दिल्ली: The Sky Is Pink Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब भा रही है। फिल्म समीक्षकों ने भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने 3 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है।
इसके साथ ही फिल्म में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सराफ भी मुख्य किरदार में हैं। सच्ची कहानी पर आधारित 'द स्काइ इज पिंक' लोगों को पसंद आ रही है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म ने रविवार को 4 करोड़ की कमाई की है। और बात करें पहले और दूसरे दिन की कमाई की तो पहले दिन 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन 4 करोड़ की कमाई कर पाई।
इस हिसाब से 'द स्काइ इज पिंक' ने अब तक 10.50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक रियल स्टोरी पर बेस्ड है। ये कहानी नीरेन और अदिति की है। दोनों के जीन में फॉल्ट के कारण उनके बच्चों को उसका नुकसान भुगतना पड़ता है। उनकी बेटी आयशा (Zaira Wasim) जन्म के साथ ही एक खतरनाक बीमारी का शिकार होती है। वो उसके इलाज के लिए लंदन जाते हैं, और फिर शुरू होता है आयशा को लेकर उनका संघर्ष।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OLf99B
No comments: