test

50वां गोवा फिल्म फेस्टिवल हुआ शुरु, अमिताभ और रजनीकांत ने दिए एक दूसरे को अवॉर्ड

50वें गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज आ हो गया है। 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलने वाले कार्यक्रम का बुधवार को उद्घाटन समारोह हुआ। इसमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत इन दोनों ने ही की। कार्यक्रम में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत राजनेता मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी गई।

 

[MORE_ADVERTISE1]50वां गोवा फिल्म फेस्टिवल हुआ शुरु, अमिताभ और रजनीकांत ने दिए एक दूसरे को अवॉर्ड[MORE_ADVERTISE2]

कार्यक्रम में कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। रमेश सिप्पी, एन चंद्र और पीसी श्रीराम को सिनेमा में योगदान के लिए खास सम्मान दिया गया। वहीं शंकर महादेवन ने बैंड के साथ फ्यूजन म्यूजिक पेश किया। करण जौहर इस कार्यक्रम के होस्ट रहे।

[MORE_ADVERTISE3]50वां गोवा फिल्म फेस्टिवल हुआ शुरु, अमिताभ और रजनीकांत ने दिए एक दूसरे को अवॉर्ड

वहीं मेगास्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने एक दूसरे को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अमिताभ ने रजनीकांत को गोल्डन जुबली अवॉर्ड से नवाजा। वहीं रजनीकांत ने अमिताभ को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड प्रदान किया। फ्रांस की मशहूर अभिनेत्री ईसाबेल हप्पर्ट को उनकी एक्टिंग के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KEMS1E
50वां गोवा फिल्म फेस्टिवल हुआ शुरु, अमिताभ और रजनीकांत ने दिए एक दूसरे को अवॉर्ड 50वां गोवा फिल्म फेस्टिवल हुआ शुरु, अमिताभ और रजनीकांत ने दिए एक दूसरे को अवॉर्ड Reviewed by N on November 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.