test

अगर एक्टर न बनती तो अपने लिए ये कॅरियर चुनती सारा अली खान, कहा- अभी भी इसके लिए देरी नहीं हुई है...

बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कुली नं. 1' ( Coolie No 1 ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर वरुण धवन ( Varun Dhawan ) लीड किरदार में हैं। पिछले साल 'केदारनाथ' ( Kedarnath ) से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली सारा ने हाल में अपने एक्टिंग कॅरियर को लेकर खास बातचीत की। एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। सारा ने बताया कि वे अगर एक्ट्रेस ना होती तो राजनीति में कॅरियर बनाती।

 

[MORE_ADVERTISE1]अगर एक्टर न बनती तो अपने लिए ये कॅरियर चुनती सारा अली खान, कहा- अभी भी इसके लिए देरी नहीं हुई है...[MORE_ADVERTISE2]

सारा ने बताया कि घर से दूर पढ़ाई करने से खुद को बेहतर तरीके से जानने की आजादी और अवसर मिलता है। विदेश में पढ़ाई ने मुझे विविधता का सम्मान करना सिखाया है। सारा ने कहा, 'न्यूयॉर्क में पढ़ाई करने से मुझे खुद की तलाश करने में मदद मिली, क्योंकि वहां लोग मुझे सैफ और अमृता की बेटी के रूप में नहीं पहचानते थे। इसने मुझे सहनशील बनाया। मैं अपने भाई इब्राहिम को भी घर से दूर बाहर पढ़ाई करने के लिए कहती हूं।' सारा ने आगे बताया कि अगर मैं एक्टिंग नहीं करती तो वकील या नेता होती। उन्होंने आगे कहा कि अभी भी इसके लिए देरी नहीं हुई है। वे बाद में राजनीति ज्वॉइन कर सकती हैं।

 

[MORE_ADVERTISE3]अगर एक्टर न बनती तो अपने लिए ये कॅरियर चुनती सारा अली खान, कहा- अभी भी इसके लिए देरी नहीं हुई है...

सारा के वर्कफ्रंट की अगर बात करें 'कुली नंबर 1' के अलावा एक्ट्रेस जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म 'आज कल' ( aaj kal ) में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा के अपोजिट एक्टर कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) लीड किरदार में हैं। 'आज कल' अगले साल वेलेंटाइन्स डे के मौके पर 14 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NoONsD
अगर एक्टर न बनती तो अपने लिए ये कॅरियर चुनती सारा अली खान, कहा- अभी भी इसके लिए देरी नहीं हुई है... अगर एक्टर न बनती तो अपने लिए ये कॅरियर चुनती सारा अली खान, कहा- अभी भी इसके लिए देरी नहीं हुई है... Reviewed by N on November 07, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.