बॅालीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) के लिए यह साल बेहद खास रहा। स्टार ने इस वर्ष 'केसरी' ( kesari ) , 'हाउसफुल 4' ( Housefull 4 ) और 'मिशन मंगल' ( Mission Mangal ) जैसी हिट फिल्में दीं और अब अक्षय को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
खिलाड़ी कुमार जल्द ही निखिल आडवाणी की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इससे पहले निखिल के साथ अक्षय फिल्म 'एयरलिफ्ट' में काम कर चुके हैं, जो सुपरहिट रही थी। अब यह जोड़ी एक एक्शन फिल्म को लेकर साथ आएगी। अक्षय और निखिल के अलावा इस फिल्म को वाशु भागनानी प्रोड्यूस करेंगे।
[MORE_ADVERTISE3]
यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी, जिसमें ढेर सारे इमोशन और हार्ड कोर एक्शन देखने को मिलेगा।अगर अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह 'गुड न्यूज' ( good news ) , 'सूर्यवंशी' ( Sooryavanshi ) , 'बच्चन पांडे' ( bachchan pandey ) , 'लक्ष्मी बम' ( laxmmi bomb ) और पृथ्वीराज चौहान ( Prithviraj Chauhan ) पर बन रही बायॉपिक में नजर आएंगे। 'गुड न्यूज' इसी साल 27 दिसंबर को रिलीज होगी। इसम फिल्म में अक्षय के अलावा करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan ) , कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) और दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2oZ6LJ4
No comments: