पिछले दो साल में बॅालीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। लीक से हटकर एक्टर ने उन किरदारों को निभाया जो उन्हें एक आम इंसान से जोड़ता है। 'बधाई हो' ( badhai ho ) , 'अंधाधुन' ( andhadhun ) , 'आर्टिकल 15' ( article 15 ) और 'ड्रीम गर्ल' ( dream girl ) जैसी फिल्मों में काम कर एक्टर ने हर बार खुद को साबित किया। अब आयुष्मान की फिल्म 'बाला' ( bala ) रिलीज हुई है। एक्टर का कहना है कि यह उनके कॅरियर की सबसे चैलेंजिंग फिल्मों में से एक है।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
एक आम इंसान की कहानी है 'बाला'
आयुष्मान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, मैंने पिछले कुछ सालों में कई अलग- अलग टॅापिक पर फिल्में की जैसे 'विक्की डोनर', 'शुभ मंगल सावधान'। लेकिन 'बाला' एक ऐसी फिल्म है जो बहुत कॅामन सबजेक्ट है, लेकिन किसी को इसपर फिल्म बनाने की नहीं सूझी। इसलिए यह एक यूनीक फिल्म है। आज के दौर में लगभग 50 % लड़के 30 साल की उम्र में ही गंजेपन से परेशान होते हैं। लेकिन खुद की इस कमी का सामना कैसे करना है यह कोई नहीं जानता। यह कहानी बहुत लोगों को जोड़ती है इसलिए मैंने यह फिल्म की।'
मेरे लिए बेहद खास फिल्म है 'बाला'
आयुष्मान का मानना है कि यह एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है और बहुत चैलेंजिंग भी है। एक्टर ने आगे कहा,''बाला' सभी बेहतरीन स्क्रिप्ट्स में से एक नहीं बल्कि सबसे बेस्ट स्क्रिप्ट है। यह मेरे लिए बेहद खास फिल्म है। इस फिल्म से मैं केवल इमोशनली नहीं जुड़ा हूं बल्कि फिजिकली भी इस फिल्म में काम करना मेरे लिए बहुत मुश्किल साबित हुआ।'
[MORE_ADVERTISE3]
आयुष्मान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
गौरतलब है कि अायुष्मान अगले साल फिल्म 'गुलाबो सिताबो' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आएंगे। 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान के अलावा एक्टर अभिताभ बच्चन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। मशहूर डायरेक्टर शूजित सिरकार ने इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32tJbBV
No comments: