नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्शन एंड स्टंट के नाम से पॉपुलर निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने एक नई गाड़ी खरीदी है। रोहित ने लैम्बोर्गिनी ऊरुस खरीदी जिसकी कीमत करीबन तीन करोड़ रुपये बताई गई है। इस बात की जानकारी रोहित ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर करके दी है।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
आपको बता दें कि जिस तरह रोहित अपनी फिल्मों में गड़ियों के साथ एक्शन करते हैं बिल्कुल उसी तरह उन्हें पार्सनल लाइफ में भी गड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास कई गाड़ियां हैं जिनमें फोर्ड मस्टंग और रेंज रोवर स्पोर्ट्स जैसी गाड़ियां हैं। जिनका ध्यान वो खुद ही रखते हैं।
[MORE_ADVERTISE3]
रोहित की इस गाड़ी के बारें में बात करें तो इसमें 8 सिलेंडर हैं और इसकी अधिकतम स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये गाड़ी जीरो से 100 की स्पीड पर केवल 3.6 सेकेंड में पहुंच सकती है। इस गाड़ी में एक बार में 85 लीटर तेल भरा जाता है और इसका एवरेज 8 किलमीटर प्रति लीटर है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32tS4Ly
No comments: