test

जब ऐश्वर्या ने शर्माते हुए गाया था 'तेरी याद हमसफर सुबह शाम', वीडियो देख चेहरे पर खिल जाएगी मुस्कान

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने हाल ही में अपना 46वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. इस दौरान जो डे्रस उन्होंने पहन रखी थी उसमें वह बिल्कुल परी लग रही थी। वह इतनी सुंदर है कि बीटाउन में उन्हें क्वीन ऑफ बॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है। उनकी फोटो वीडियो इंटरनेट पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूूब धूम मचा रखा है।

[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]

दरअसल, इंस्टाग्राम पर सिंगिंग सुपरस्टार नाम के पेज ने ऐश्वर्या राय का ये वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो में ऐश्वर्या अपनी सिंगिंग स्किल्स से सभी को हैरान कर रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक शो के दौरान गाना गाती नजर आ रही हैं। वीडियो में ऐश्वर्या शर्माते हुए अपना सुपरहिट सॉन्ग 'तेरी याद हमसफर सुबह शाम (Teri Yaad Humsafar)' गा रही हैं। ऐश्वर्या की आवाज में ये गाना सुन उनके फैन्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

[MORE_ADVERTISE3]
View this post on Instagram

🌷💝🌟

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

बता दें ये यह वीडियो क्लिप साल 1998 की है। इस साल मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या अभिनेता फारुख शेख के चैट शो जीना इसी का नाम है में पहुंची थी। शो के दौरान ऐश्वर्या के को-एक्टर चंद्राचुर सिंह ने बताया था कि ऐश्वर्या गाना बहुत अच्छा गाती हैं जिसके बाद फारुख ने उनसे गाना गाने के लिए कहा था।शो में ऐश्वर्या ने अपनी ही फिल्म ‘और प्यार हो गया’ का गाना 'तेरी याद हमसफर सुबह शाम (Teri Yaad Humsafar)' गाया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36EneU4
जब ऐश्वर्या ने शर्माते हुए गाया था 'तेरी याद हमसफर सुबह शाम', वीडियो देख चेहरे पर खिल जाएगी मुस्कान जब ऐश्वर्या ने शर्माते हुए गाया था 'तेरी याद हमसफर सुबह शाम', वीडियो देख चेहरे पर खिल जाएगी मुस्कान Reviewed by N on November 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.