नई दिल्ली। बॉलीवुड में जहां गंजेपन की परेशानी को लेकर फिल्में बन रही हैं। वहीं दूसरी और एक्ट्रेसेस आय दिन खुद के हेयर स्टाइल को बदलती ही दिखाई देती हैं। ऐसा ही एक नया लुक हाल में ही देखने को मिला। अदा शर्मा जो अपने कूल लुक के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं उनका अब डिफ्रेंट हेयरस्टाइल सामने आया है। अदा का ये लुक फैंस को काफी पंसद भी आ रहा है।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
अदा शर्मा ने खुद का मेकओवर करवाया है। उन्होंने अपने बालों में रेनबो कलर करवाया है।अदा अपने इस नए लुक कई फोटो भी क्लिक की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।
[MORE_ADVERTISE3]
अदा अपने न्यू लुक और अदाओं से लोगों को अपना दिवाना बना रही हैं। तस्वीरों में देख सकते हैं कि अदा कितनी खूबसूरत लग रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा की फिल्म कमांडो 3 29 नवबंर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वो विद्युत जामवाल के साथ दिखाई देंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33rcnKY
No comments: