test

गंजे लोगों को चिड़ा रही हैं बॉलीवुड की अभिनेत्री अदा शर्मा, बालों में कराया रेनबो कलर

नई दिल्ली। बॉलीवुड में जहां गंजेपन की परेशानी को लेकर फिल्में बन रही हैं। वहीं दूसरी और एक्ट्रेसेस आय दिन खुद के हेयर स्टाइल को बदलती ही दिखाई देती हैं। ऐसा ही एक नया लुक हाल में ही देखने को मिला। अदा शर्मा जो अपने कूल लुक के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं उनका अब डिफ्रेंट हेयरस्टाइल सामने आया है। अदा का ये लुक फैंस को काफी पंसद भी आ रहा है।

[MORE_ADVERTISE1]adah sharma[MORE_ADVERTISE2]

अदा शर्मा ने खुद का मेकओवर करवाया है। उन्होंने अपने बालों में रेनबो कलर करवाया है।अदा अपने इस नए लुक कई फोटो भी क्लिक की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।

[MORE_ADVERTISE3]adah sharma

अदा अपने न्यू लुक और अदाओं से लोगों को अपना दिवाना बना रही हैं। तस्वीरों में देख सकते हैं कि अदा कितनी खूबसूरत लग रही हैं।

adah sharma

वर्क फ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा की फिल्म कमांडो 3 29 नवबंर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में वो विद्युत जामवाल के साथ दिखाई देंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33rcnKY
गंजे लोगों को चिड़ा रही हैं बॉलीवुड की अभिनेत्री अदा शर्मा, बालों में कराया रेनबो कलर गंजे लोगों को चिड़ा रही हैं बॉलीवुड की अभिनेत्री अदा शर्मा, बालों में कराया रेनबो कलर Reviewed by N on November 08, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.