मनीष मल्होत्रा के पिता की प्रेयर मीट पर पहुंची जया बच्चन ने मीडिया को लगाई फटकार, कहा- 'तुम लोगों को बिल्कुल तमीज...'

test

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता सूरज मल्होत्रा का 18 नवंबर को निधन हो गया । मंगलवार को मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर पिता की प्रेयर मीट रखी । जहां कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की । वहीं जया बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची थीं
बता दे कि काफी लबं समय से बीमार चल रहे सूरज की उम्र 90 वर्ष थी जब जया बच्चन, मनीष मल्होत्रा के घर से बाहर निकलने लगीं तभी वहां खड़े फोटोग्राफर्स ने तस्वीरे लेना शुरू कर दी। फिर क्या था जया बच्चन को फोटोग्राफर्स का खड़ा होना अच्छा नहीं लगा । तब उन्होंने मीडिया से कहा, 'तुम लोगों को बिल्कुल तमीज नहीं है न'।

[MORE_ADVERTISE1]jya_bachchan.jpeg[MORE_ADVERTISE2]

'तुम लोग ये नहीं सोचते कि कैसा माहौल है । ऐसे मौके पर अगर तुम्हारे घर के बाहर कोई भीड़ लगाकर खड़ा हो जाए, तब मैं देखूंगी कि तुम लोगों को कैसा लगता है ।' ये कहते हुए जया अपनी कार में जाकर बैठ गईं । श्वेता ने उनको कार में बैठाता है और खुद दूसरा कार पर बैठकर चली जाती है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब जया बच्चन किसी फोटोग्राफर पर भड़की हों । इसके पहले भी वो कई बार कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपनी मां के इस व्यवहार का खुलासा किया था , कि मेरी मां को 'कैमरे-मोबाइल की फ्लैश लाइट से बहुत दिक्कत होती है । उन्हें ये सब पसंद नहीं है।'
बता दें कि इस मौके पर जया बच्चन के अलावा करण जौहर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, गौरी खान, किआरा आडवाणी, करिश्मा कपूर, गौरी खान, रोहित धवन, रवीना टंडन, अर्जुन कपूर, फराह खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और डेविड धवन पहुंचे थे ।

[MORE_ADVERTISE3]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O0DG9E
मनीष मल्होत्रा के पिता की प्रेयर मीट पर पहुंची जया बच्चन ने मीडिया को लगाई फटकार, कहा- 'तुम लोगों को बिल्कुल तमीज...' मनीष मल्होत्रा के पिता की प्रेयर मीट पर पहुंची जया बच्चन ने मीडिया को लगाई फटकार, कहा- 'तुम लोगों को बिल्कुल तमीज...' Reviewed by N on November 20, 2019 Rating: 5

Post Comments

Powered by Blogger.