test

प्रियंका, दीपिका और ऐश्वर्या के बाद अब आलिया की भी कर रही हॅालीवुड जानें की तैयारी, सामने आई बड़ी खबर!

बॅालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) आज देश की टॅाप एक्ट्रसेस में से एक हैं। जल्द ही वह करण जौहर ( Karan Johar ) की 'ब्रह्मास्त्र' ( Brahmastra ) , संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) की 'गंगुबाई काठियावाडी' ( gangubai kathiawadi ) , महेश भट्ट ( mahesh bhatt ) की 'सड़क 2' ( sadak 2 ) और एस एस राजामौली ( ss rajamaouli ) की 'ट्रिपल आर' ( RRR ) में दिखाई देंगी। आलिया ने बीते कुछ सालों में हर सीमा को लांघकर अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। अब एक्ट्रेस बॅालीवुड के बाद हॅालीवुड इंडस्ट्री में भी पैर जमाने की तैयारी कर रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ( priyanka chopra ) , दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) के बाद अब आलिया भी हॅालीवुड इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं। इसकी तैयारी उन्होंने अभी से शुरू कर दी है।

 

[MORE_ADVERTISE1]प्रियंका, दीपिका और ऐश्वर्या के बाद अब आलिया की भी कर रही हॅालीवुड जानें की तैयारी, सामने आई बड़ी खबर![MORE_ADVERTISE2]

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया को हाल में लॅास एंजेलिस में देखा गया था। उनकी इस दौरान कई तस्वीरें भी सामने आई थीं। जहां फैंस को लग रहा था कि आलिया वहां हॅालिडे मनाने गई थीं वहीं अब खबरें हैं कि अपनी बेस्ट फ्रेंड अकांशा रंजन कपूर के साथ आलिया वहां एक इंटरनेशनल सेलेब्रिटी एजेंट की तलाश कर रही थीं। दरअसल, ऐश्वर्या राय और बिपाशा बसु ने सिमोने शिफिल्ड वहीं प्रियंका ने अंजुला अचारिया जैसे एजेंट्स को हायर किया हुआ है। इन एजेंट्स की मदद से एक्ट्रेसेस हॅालीवुड में चल रहे इवेंट्स की खबर रखती हैं। एजेंट्स का काम होता है कि वह उन्हें बताएं कि हॅालीवुड में कौन सी फिल्में और इवेंट्स होने वाले हैं।

 

[MORE_ADVERTISE3]प्रियंका, दीपिका और ऐश्वर्या के बाद अब आलिया की भी कर रही हॅालीवुड जानें की तैयारी, सामने आई बड़ी खबर!

इसी के चलते आलिया भी एजेंट की तलाश कर रही हैं। इससे पहले की आलिया, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाडी' की शूटिंग शुरू करें वह यह काम करना चाहती हैं। आलिया अभी जवान हैं और यही सही वक्त हैं कि वह इंटरनेशनल सिनेमा में भी खुद को आजमाएं।

प्रियंका, दीपिका और ऐश्वर्या के बाद अब आलिया की भी कर रही हॅालीवुड जानें की तैयारी, सामने आई बड़ी खबर!

गौरतलब है कि हाल में आलिया ने 'सड़क 2' का एक शेड्यूल खत्म किया है और अब वह नवंबर के अंत तक भंसाली की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाडी' की शूटिंग शुरू कर देंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32eiOzK
प्रियंका, दीपिका और ऐश्वर्या के बाद अब आलिया की भी कर रही हॅालीवुड जानें की तैयारी, सामने आई बड़ी खबर! प्रियंका, दीपिका और ऐश्वर्या के बाद अब आलिया की भी कर रही हॅालीवुड जानें की तैयारी, सामने आई बड़ी खबर! Reviewed by N on November 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.