नई दिल्ली | फिल्मों के रिलीज होने के बाद हर किसी की नजर बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर रहती है। किसी एक्टर की फिल्म कितनी चली इस बात पर तो हर कोई जिक्र करता है लेकिन छोटे पर्दे पर भी फिल्मों का प्रदर्शन मायने रखता है। हाल ही में BARC (Broadcast Audience Research Council) द्वारा जारी कि गई लिस्ट में अक्षय कुमार और सलमान खान की दो फिल्मों का रिजल्ट दिख रहा है।
[MORE_ADVERTISE1]टीवी पर हर दिन अलग-अलग चैनलों पर फिल्मों का प्रसारण किया जाता है। अगर नजर डालें सलमान खान की फिल्म भारत और अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल पर तो दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। यंहा तक कि फिल्म भारत कहीं ना कहीं मिशन मंगल से पीछे ही है। लेकिन अगर टीवी पर नजर डालें तो सलमान खान की फिल्म भारत अक्षय कुमार की मिशन मंगल पर भारी पड़ती हुई दिखाई दी है।
[MORE_ADVERTISE2][MORE_ADVERTISE3]@RajatShikhar Data for Week 43: Hindi Movies Programmes .Looking for something more? visit https://t.co/CT4Nvm2Rub for custom data on TV viewership pic.twitter.com/NoimHoj3YT
— BARCIndia (@BARCIndia) November 4, 2019
बार्क के आंकड़ो के मुताबिक, सलमान की भारत को जहां 8.9 मिलियन लोगों ने टीवी पर देखा वहीं अक्षय कुमार की मिशन मंगल को सिर्फ 5.6 मिलियन लोगों द्वारा ही देखा गया। फिलहाल तो अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई हाउसफुल ४ ने भी अच्छी कमाई की है। अब टीवी पर दर्शक इसे कितना प्यार देते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं सलमान खान की मचअवेेटेड फिल्म दबंग ३ भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PZ1a0z
No comments: