नई दिल्ली। हिना खान टीवी का एक जाना-माना नाम है। आज हिना का नाम केवल टीवी में ही नहीं बल्कि विदेशों और बॉलीवुड में भी जाना जाता है। लेकिन जितनी तारीफें हिना को उनकी अदाकारी के लिए मिलती उससे कई तारीफें उन्हें उनके स्टाइल सेंस के लिए भी मिलती है।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
हाल ही में हिना खान एक अवॉर्ड फंक्शन में नज़र आई। इस फंक्शन में हिना खान ने अपने लुक से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। इस फंक्शन में पहुंची हिना के लुक की बात करें तो उन्होंने सैफरॉन ब्रांड के शिमरी गाउन में बेहद ही स्टनिंग लग रही थी। हिना की ये ड्रेस बैकलेस स्किनफिट थी। हिना खान की बैकलेस ड्रेस के पीछे ब्रोचरी तरह की एक्सेसरी भी लगी हुई थी। जिससे उनकी ड्रेस और भी स्टाइलिश लग रही थी।
[MORE_ADVERTISE3]
ड्रेस के साथ हिना के मेकअप की बात करें तो हिना खान ने ब्लैक गाउन के ऊपर मिनिमल मेकअप,शिमरी आईशेडो, रेड लिप शेड के साथ बालों का बन बनाया था। हिना ने अपने लुक को कैमरे के समाने जमकर फ्लॉन्ट किया। इन तस्वीरों में हिना खान कहर ढह रही हैं।
हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपने फैंस के साथ लाइव चैट कर उनसे कनेक्ट करती हुईं दिखाई देती है। हिना खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'द लास्ट विश' में बिजी हैं।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32xPSD7
No comments: