फिल्ममेकर राकेश रोशन कैंसर की बीमारी से जंग जीत ली है। इस लंबी जंग के दौरान उनका परिवार साथ खड़ा रहा। हाल ही, राकेश रोशन ने अपनी बीमारी पर खुलकर बात की। गौरतलब है कि राकेश रोशन को जीभ का कैंसर था। हालांकि अब वे पूरी तरह से ठीक हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया,'मैं एक दिन अपने एक दोस्त से हिंदूजा अस्पताल मिलने गया था, जब बाहर आया तो मुझे ईएनटी सर्जन की एक सूची दिखी। जब मैं उनसे जाकर मिला तो उन्होंने मुझे बायोप्सी करवाने की सलाह दी। पता नहीं कैसे मगर मुझे एहसास था कि मैं कैंसर की चपेट में आ चुका हूं।'
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
साथ ही उन्होंने बताया, 'मुझे अच्छे से याद है कि वो 15 दिसंबर, 2018 का दिन था। उस दिन मैं अपने बेटे ऋतिक के घर पर था। मुझे वहां कॉल आया कि मेरे सारे टेस्ट पॉजीटिव आए हैं।' जब उनसे पूछा गया कि बीमारी का पता चलने पर ऋतिक का क्या रिएक्शन था। इस पर उन्होंने कहा, 'ये बातें हमारे लिए नई नहीं थीं। हमने इस पर सोच-विचार कर इससे बचने के बारे में सोचा।' साथ ही उन्होंने कहा,'कभी भी डिप्रेशन में मत जाओ, जिंदगी जियो, कैंसर बस एक बड़ा खेल है।'
[MORE_ADVERTISE3]
बता दें कि अब राकेश रोशन इस बीमारी से निजात पा चुके हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'कृष 4' की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही वे अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। खुद को फिट रखने के लिए वे रोजाना 90 मिनट जिम करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2quy9z5
No comments: