test

सिर्फ 13 लाख में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने बेचे फिल्म राइट्स, अब डिमांड कर रही और फीस...

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ( Laxmi agarwal ) की कहानी पर आधारित फिल्म 'छपाक' ( Chhapaak ) अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) लीड किरदार में हैं।

सिर्फ 13 लाख में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने बेचे फिल्म राइट्स, अब डिमांड कर रही और फीस...

फिल्म में लक्ष्मी पर हुए एसिड हमले से लेकर उनकी न्याय मिलने की पूरी लड़ाई को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। इसका निर्देशवन मेघना गुलजार ( Meghna Gulzar ) ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी कहानी बताने और फिल्म राइट्स खरीदने के लिए लक्ष्मी को 'छपाक' की प्रोडक्शन टीम ने 13 लाख रूपये दिए हैं। लेकिन अब लक्ष्मी और 'छपाक' की टीम के बीच विवाद होने की खबर सामने आई है।

सिर्फ 13 लाख में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने बेचे फिल्म राइट्स, अब डिमांड कर रही और फीस...

लक्ष्मी ने टीम से और पैसों की डिमांड की है। हालांकि दीपिका जो 'छपाक' की प्रोड्यूसर भी हैं, उन्होंने लक्ष्मी की बात पर गौर करने का मन बना लिया है। उन्होंने वादा किया है कि वह उनकी कहानी और उन्हें बिल्कुल निराश नहीं करेंगी। अगर दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा एक्ट्रेस कपिल देव की बायोपिक '83' में भी अहम किरदार अदा कर रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EsnGI5
सिर्फ 13 लाख में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने बेचे फिल्म राइट्स, अब डिमांड कर रही और फीस... सिर्फ 13 लाख में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने बेचे फिल्म राइट्स, अब डिमांड कर रही और फीस... Reviewed by N on December 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.