हॉलीवुड कलाकार विन डीजल ( Xander Cage ) 'जेंडर केज' ( Xander Cage ) फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इसी के साथ फिल्म में एक बार फिर दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की एंट्री हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी।
विन डीजल ने पोस्टर में लिखा, 'क्रिएटिविटी टीम की तारीफ की जानी चाहिए... जेंडर केज के साथ मेरी मीटिंग कितनी आइकॉनिक रही है। हर फ्रेंचाइजी की अपनी एक खूबसूरत फैमिली होती है। मुझे खुशी है कि इस परिवार में #रूबी रोज #नीना डोब्रीव #दीपिका पादुकोण #लिव फोर्थिस जैसे लोग हैं।'
गौरतलब है कि काफी समय से दीपिका हॉलीवुड में कमबैक करने के लिए आतुर थीं और लगातार एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रही थीं। अब उनकी तमन्ना पूरी हुई। अगर दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी। हाल में इस मूवी का ट्रेलर जारी हुआ है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। 'छपाक' अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PmLbIL
No comments: