मुंबई। अगर आपकी शादी अगले साल गर्मियों में है और आप अपनी संगीत सेरेमनी प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) के साथ मनाना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए है। दरअसल, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस 'संगीत सेरेमनी' ( Sangeet Ceremony ) पर वेबसीरीज प्रोड्यूस करेंगे। इसकी घोषणा प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में की। यह वेबसीरीज अमेजन प्राइम ( Amazon Prime ) पर स्ट्रीम होगी। इसका नाम और स्टारकास्ट अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।
एक्ट्रेस ने ऐसे जोड़े, जिनकी सगाई हो गई है और जो 2020 की गर्मियों में शादी करने जा रहे हैं को इस प्रोजेक्ट में कास्टिंग के लिए आमंत्रण भी दिया है। अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा - 'हमारी शादी में दोनों परिवार ने मिलकर संगीत सेरेमनी में परफॉर्म किया था। एक ऐसा संगीत परफॉर्मेंस जो हमारी लव स्टोरी को बताता था। हमारी जिंदगी के सबसे अहम पलों का एक ऐसा लम्हा जिसे हम कभी नहीं भूल सकते। निक ( Nick Jonas ) और मैं एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हैं जिसका अभी तक टाइटल तय नहीं हुआ है।'
इसके तहत हम शादी से एक रात पहले होने वाले संगीत को सेलीब्रेट करेंगे जिसमें परिवार और दोस्त एकसाथ आते हैं। ये हमारा संगीत प्रोजेक्ट है। शादी की पहली वर्षगांठ मुबारक हो, निक। ये हम दोनों का साथ में पहला प्रोजेक्ट है। हम यह शानदार अनुभव उन जोड़ों के साथ शेयर करना चाहते हैं जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अगर आप 2020 की गर्मियों में शादी कर रहे हैं तो हम आपके इस जश्न का हिस्सा बन इस अनुभव को और भी शानदार बनाने में आपकी मदद करना चाहते हैं। आपकी शादी से पहले हम आपको नचा देंगे।'
इस बारे में प्रिंयका का कहना है कि कुछ समय पहले हम दोनों अपनी शादी के दौरान हुए संगीत कार्यक्रम को देख रहे थे। देखते वक्त लगा सबकुछ ताजा हो गया। भारत में ये परम्परा लंबे समय से निभाई जाती रही है। इससे ना केवल दो लोगों के नए जीवन का जश्न मनाया जाता है बल्कि उनके परिवार भी जुड़ाव महसूस करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34aqTXf
No comments: