नई दिल्ली। अनोखे अंदाज और शानदार अभिनय से फिल्म जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले सुपरस्टार रजनीकांत(Rajinikanth) अपना 69वां जन्मदिन है। उनका जन्म 12 दिसंबर को 1950 को बेंगलुरु में हुआ था। रजनीकांत के बारे में बात करे तो एक मामूली बस कंडक्टर की जिंदगी के सफऱ को तय करने वाले इस कलाकार को नही पता था कि वह कभी भारतीय सिनेमाजगत का सुपरस्टार बनकर उभरेगा। और कई दशको तक बॉलीवुड में अपनी जगह को कायम करके रखेगा। जी हैं ये बात सच है कि रजनीकांत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जो 60 की उम्र के बाद लीड हीरो का रोल कर रहे हैं।
- लंबे समय से स्टाइल किंग के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले इस अभिनेता का अभिनय उनकी हर अदायगी में साफ झलकता है। वो अपने खास अभिनय से लोगों को अपनी ओर खीच ले जाते है। जिस तरह से वह अपनी सिगरेट को अपने सिग्नेचर वॉक के साथ फ्लिप करते हैं, यहां तक कि वो सिगरेट, जैकेट, के साथ कंधे का स्टोल भी बिना फ्लिप किए इस्तेमाल नहीं करते।
- हालांकि कई लोग रजनीकांत के सनग्लास फ्लिप करने के अंदाज को अजीबोगरीब समझते हैं क्योंकि वो इसे कोहनी के से फ़्लिप करते है और वास्तव में पहनने से पहले कई बार रोल करते हैं। रजनीकांत का यही स्टाइल अभी भी युवाओं के बीच मशहूर है।इसलिए रजनीकांत को फिल्मों में उनके अनोखे अंदाज के लिए जाना जाता है।
- उनका स्टाइल स्टेटमेंट, वर्षों से ट्रेंड सेट करता आया है और ये कहना गलत नहीं होगा कि रजनीकांत अपने आप में एक फैशन स्कूल हैं।
रजनीकांत ने अपनी करिश्माई अभिनय से लाखों प्रशंसकों के दिलों पर राज किया है। उनकी हर फिल्म में लोग थलाइवर को देखने का इंतजार करते हैं, क्योंकि रजनीकांत की हर भूमिका में स्टाइल और जोश देखने को मिलता है। यह हमें उन सभी नए स्टाइल की याद दिलाता है जो रजनीकांत ने अपनी फिल्मों के माध्यम से 1975 से ही पेश करते आ रहे हैं।
हर स्टार लोगों की तुलना में तेजी से आगे बढ़ने की सोच रखथा है है, लेकिन रजनीकांत ने 'स्लो मोशन' का ट्रेंड सेट कर साबित किया कि हीरो की चाल अलग होनी चाहिए। रजनीकांत को फ़्लिपिंग का कॉनसेप्ट ज्यादा पसंद है।
कहा जाता है कि अभिनेता को कभी कंघी की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि वह ज्यादातर अपने हाथों से अपने बालों झाड़ लेते हैं। रजनीकांत का हेयरस्टाइल शेर के अयाल के समान हुआ करता था और यह भी एक कारण हो सकता है कि उनकी फिल्मों में हेयरस्टाइल कभी नहीं बदला गया।
कहा जाता है कि अभिनेता को कभी कंघी की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि वह ज्यादातर अपने हाथों से अपने बालों झाड़ लेते हैं। रजनीकांत का हेयरस्टाइल शेर के अयाल के समान हुआ करता था और यह भी एक कारण हो सकता है कि उनकी फिल्मों में हेयरस्टाइल कभी नहीं बदला गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RIB6r8
B'day Spcl: बस कंडक्टर से महानायक बने रजनीकांत, इन वजहों से छह दशकों से हिट है यह स्टार
Reviewed by N
on
December 11, 2019
Rating:
No comments: