test

फिल्म रिलीज करने से पहले ये टोटका अपनाते हैं अजय, कहा- विश्वास है, लेकिन मेहनत भी करता हूं...

एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgn ) जल्द ही फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॅारियर' ( tanhaji: the unsung warrior ) में नजर आएंगे। यह अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अपने हालिया इंटरव्यू में अजय ने आगामी फिल्म और अपने कॅरियर को लेकर कई बातें शेयर की।

फिल्म रिलीज करने से पहले ये टोटका अपनाते हैं अजय, कहा- विश्वास है, लेकिन मेहनत भी करता हूं...

उनका मानना है कि ज्योतिष में विश्वास होना चाहिए लेकिन सबसे जरूरी है मेहनत करना। इंटरव्यू के दौरान जब अजय से पूछा गया कि वह एस्ट्रोलॅाजी में विश्वास करते हैं या नहीं तो उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है। जब फिल्म की रिलीज डेट निकालते हैं, तो राशिफल जरूर देखते हैं।

फिल्म रिलीज करने से पहले ये टोटका अपनाते हैं अजय, कहा- विश्वास है, लेकिन मेहनत भी करता हूं...

उसी अनुसार रिलीज डेट तय करते हैं। लेकिन इन सबसे ज्यादा महत्व रखती है आपनी मेहनत। गौरतलब है कि 'तानाजी' फिल्म में अजय के अलावा सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) और काजोल ( Kajol ) भी लीड किरदार में हैं। यह छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की जिंदगी की ऐतिहासिक गाथा है। फिल्म में काजोल तानाजी की पत्नी सावित्री मालुसरे का किरदार अदा करेंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36zJrBM
फिल्म रिलीज करने से पहले ये टोटका अपनाते हैं अजय, कहा- विश्वास है, लेकिन मेहनत भी करता हूं... फिल्म रिलीज करने से पहले ये टोटका अपनाते हैं अजय, कहा- विश्वास है, लेकिन मेहनत भी करता हूं... Reviewed by N on December 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.