नई दिल्ली: बॉलीवु़ड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग-3' (Dabangg 3) के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के लिए सलमान खान टीवी शोज़ के अलावा सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में दबंग खान ने अपनी फिल्म का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है। जिसमें सलमान खान और सई मांजरेकर के सीन हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा कि किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान या हम? खुशी के दिल की बात समझना इतना आसान नहीं।
बता दें कि 'दबंग 3' सलमान खान की पहली फिल्म है जो हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ में रिलीज़ होने जा रही है, और ऐसे में सलमान प्रोमोशंस में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं l वहीं फ़िल्म में कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे।ऐसे में, दर्शकों को रॉबिनहुड पांडे और बाली सिंह के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने मिलेगा जिसकी एक झलक हमें फ़िल्म के ट्रेलर में देखने मिली थी। ये फिल्म 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38J0u66
No comments: