स्वर कोकिला लता मंगेशकर Lata Mangeshkar 28 दिन तक हॉस्पिटल में रहने के बाद पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस लौट आई हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए दी। दरअसल, उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उनके घर लौटने की खुशी में सेलेब्स और देशभर से लोग उनकी दीर्घ आयु की कामना कर रहे हैं।
आया आशा भोसले का रिएक्शन
लता के घर लौटने उनकी बहन और पार्श्वगायिका आशा भोसले Asha bhosle का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि लता के घर वापस लौटते ही उनके तमाम गीत जेहन में गूंज रहे हैं। उन्होंने फैन्स को लता दीदी की अच्छी सेहत की कामना करने और उनकी वापसी के लिए बधाई देने के लिए भी शुक्रिया अदा किया। पिछले कुछ दिनों से लता की एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें वह नर्सों से घिरी नजर आ रही थी।
बहन को घर देखकर खूश हूं : आशा
मीडिया से रूबरू होते हुए आशा भोंसल ने कहा कि मैं अपनी बहन को सकुशल घर देखकर खूश हूं और उनके जहन में उनके ढेरों पुराने गीत आ रहे हैं। हम सभी उनकी वापसी को एन्जॉय कर रहे हैं। वह स्वस्थ्य और खुश हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2E2ScIm
No comments: