आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर इस एक्ट्रेस को किया गिरफ्तार, बूंदी जिले की पुलिस ने पकड़ा तो एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री से मांगी मदद
बॅालीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ( Payal Rohtagi ) को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के बूंदी जिले की पुलिस ने बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट को गिरफ्तार किया है। पायल ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। पायल ने ट्वीट करते हुए अरेस्ट होने की बात को कंफर्म की है।
पायल ने अपने ट्वीट ( Payal Rohtagi twitter ) में लिखा, 'मुझे मोतीलाल नेहरू पर वीडियो बनाने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जानकारी मैंने गूगल से ली थी। अभिव्यक्ति की आजादी मजाक है।' साथ ही पायल ने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री ऑफिस और गृह मंत्रालय को टैग भी किया है। हालांकि अभी गिरफ्तारी को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इससे पहले 5 दिसंबर को राजस्थान पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने के लिए पायल रोहतगी को नोटिस भी जारी किया था। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक सितंबर को फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया था।
इससे पहले पायल हिंदू-मुस्लिम को लेकर विवादित बयान दे चुकी हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का नाम भी 'पायल रोहतगी एंड टीम- भगवान राम भक्त्स' कर रखा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2swj696