जामिया में हो रहे बवाल को लेकर फैन ने की शाहरुख खान से इमोशनल अपील, कहा- आप यहां के पूर्व छात्र हैं...
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का देशभर में जगह-जगह विरोध हो रहा है। पिछले कई दिनों से देश के सबसे प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में भी इस बिल का भारी विरोध देखा जा रहा है। छात्र कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर फिल्म इंडस्ट्री से कई हस्तियों ने जामिया के छात्रों का समर्थन भी किया। लेकिन जामिया से पूर्व छात्र और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनकी चुप्पी से उनके फैन ने एक इमोशनल ट्वीट किया है, जो अब वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैन क्लब ने ट्विटर पर लिखा, "डियर शाहरुख खान आप जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र हो और आपकी इस मौके पर चुप्पी काफी परेशान कर रही है। आपके पास प्यार की बौछार करने का जादू है। यह हाई टाइम है और आप इसकी कुछ झलक दिखाएं। कुछ कहें।" अब देखने वाली बात यह होगी कि जामिया से छात्र रह चुके शाहरुख खान इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं?
आपको बता दें जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) के छात्रों द्वारा नागरिक संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध का मामला तूल पकड़ चुका है। रविवार शाम दिल्ली के जामिया नगर से लगे सराय जुलैना के पास डीटीसी की तीन बसों को आग लगाने से बात शुरू हुई और फिर राजधानी के हालात खराब होते चले गए। जामिया के छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने यूनिवर्सिटी में घुसकर उनसे मारपीट की। वहीं दिल्ली पुलिस ने झड़पों के दौरान किसी के हताहत होने की खबरों से इनकार किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35qWMw3
No comments: