अभिनेत्री जाह्नवी कपूर नेटफ्लिक्स की घोस्ट स्टोरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें आम फिल्मों की बजाय शॉट फिल्मों में काम करने में ज्यादा मजा आता है। उनका कहना है कि आम फिल्में बहुत लंबी होती है, उन्हें पूरा करने में अधिक समय भी लगता है।
एक इंटरव्य में जाह्नवी ने बताया, 'मैंने हाल ही एक नेटफ्लिक्स की लघु फिल्म सीरीज 'घोस्ट स्टोरीज' की है और मेरा अनुभव बहुत अच्छा था। मुझे सामान्य फिल्मों की बजाय लघु फिल्मों में काम करने में ज्यादा आनंद मिलता है।' यह जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, सुरेखा सीकरी और शोभिता धुलिपाला भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को 1 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आने वाली है। इसके अलावा वह इन दिनों 'दोस्ताना 2' की शूटिंग में बिजी है। इसमें कार्तिक आर्यन और लक्ष्य नजर आने वाले हैं। वह राजकुमार के साथ फिल्म 'रूहीआफ्जा' में नजर आने वाली है। इसके अलावा करण जौहर की फिल्म 'तख्त' दिखेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38sR2DU
No comments: