भारत में डिजिटल क्रांति आने के बाद सिनेमा के क्षेत्र में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब दर्शक सिर्फ सिनेमाघरों में जाकर ही फिल्में नहीं देख रहा बल्कि घर बैठे अपनी पसंद का कंटेट एंजॉय रहा है। इस क्रांति से डिजिटल प्लेटफॉर्म को बढ़ावा मिल रहा है। एक तरफ इसने नए स्टार्स को मौका दिया है तो वहीं अब बड़े पर्दे के डायरेक्टर प्रोड्यूसर भी अपना कंटेंट डिजिटल पर सर्व कर रहे हैं। इंडस्ट्री के नामी सितारे भी इस नए माध्यम की तरफ रख कर रहे हैं। इस वर्ष भी नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स अपने ओरिजनल शोज लेकर आए। आइए जानते हैं 2019 के 10 सबसे अच्छे वेब शोज के बारे में।
कोटा फैक्ट्री
कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज विद्यार्थी जीवन पर आधारित है। इसका निर्देशन राघव सुब्बू ने किया है। यह भारत में पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब शो है। सीरीज की कहानी राजस्थान के शहर कोटा पहुंचने वाले छात्रों की उन मनोभावनाओं को सामने लाने की कोशिश करती है, जिससे अक्सर इन छात्रों के अभिभावक भी अनजान रहते हैं। पेट काटकर फीस भरने वाले अपने माता पिता की उम्मीदों पर खरा उतरने के मानसिक दबाव में रहते इन छात्रों पर दूसरा दबाव अपने ही साथ के दूसरे छात्रों का भी रहता है। दुनिया बदल चुकी होती है। सब कुछ वैसा ही नहीं होता जैसा सोचकर ये छात्र घर से यहां आते हैं। ये फैक्ट्री है, जिसमें एक तरफ से छात्र डाला जाता है, दूसरी तरफ से इंजीनियर निकल ही आएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं।
सेक्रेड गेम्स 2
ये एक वेब टेलीविजन थ्रिलर सीरीज है, जो इसी नाम के विक्रम चंद्रा के 2006 के उपन्यास पर आधारित है। यह सीरीज भारत में पहली नेटफ्लिक्स ओरिजनल सीरीज है। इसे विक्रमादित्य मोटवाने और अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है। पॉपुलर वेब शो का इस वर्ष इसका दूसरा सीजन प्रसारित हुआ। दूसरे सीजन में गणेश गायतोंडे की धमाकेदार वापसी हुई। हालांकि ये सीजन गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) को एहसास करा गया कि वह 'सर्व शक्तिशाली' नहीं है। वैसे भी हर किसी के पीछे अलग कहानी है और एक अलग ही चेहरा छिपा हुआ है।
द फैमिली मैन
‘द फैमिली मैन’ से बड़े पर्दे के दिग्गज स्टार मनोज वाजपेयी ने डिजिटल में डेब्यू किया है। इस सीरीज में प्रियामणि, शारिब हाशमी और शरद केलकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस वेब शो को राज निदिमोरु और कृष्णा डी.के. ने बनाया है। इसमें एक मध्यवर्गीय व्यक्ति श्रीकांत तिवारी की कहानी दिखाई गई है, जो जो राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक विशेष सेल के लिए काम करता है। इस सीरीज में कई ऐसे मसलों को छुआ गया है, जो आज के वक्त में बिल्कुल सही बैठते हैं। फिर चाहे जम्मू-कश्मीर में लगी हुई पाबंदियां हो या राष्ट्रवाद पर छिड़ी बहस हो या फिर 15 लाख के जुमले पर किया गया एक तंज ही क्यों ना हो। मनोज बाजपेयी का किरदार मुंबई होते हुए दिल्ली फिर कश्मीर पहुंचता है। कश्मीर के सिरे को काफी बारीकी से दिखाया गया है, जिसमें किस तरह वहां पर जांच एजेंसी और स्थानीय पुलिस आतंकियों को तलाशती है और आतंकियों का एनकाउंटर किया जाता है. गांव वालों के द्वारा किसी आतंकी का बचाव करना, पुलिस पर पत्थरबाजी कर देना भी सीरीज़ में दिखाया गया है।
दिल्ली क्राइम
दिल्ली क्राइम वेब शो रिची मेहता लिखित और निर्देशित है। शेफाली शाह, रसिका दुगल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग अभिनीत यह सीरीज 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप की केस फाइल्स पर आधारित है। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे इतने बड़े विरोध प्रदर्शन और दबाव के बीच दिल्ली पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ती है। इस सीरीज में शेफाली शाह ने दिल्ली डीसीपी का रोल प्ले किया है। ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
इनसाइड एज
इनसाइड एज सीरीज़ एक काल्पनिक टी 20 क्रिकेट टीम मुंबई मावेरिक्स पर आधारित है, जो पावर-प्ले लीग जो इंडियन प्रीमियर लीग जैसी है उसमे में खेलती है। इसकी कहानी पैसे, स्वार्थ और मैच फिक्सिंग पर आधारित है। डायरेक्टर्स के कहानी दिखाने तरीका कमाल का है। यह करण अंशुमान ने लिखी है। आकाश भाटिया, करण अंशुमान और गुरमीत सिंह ने निर्देशन किया है।
बार्ड आॅफ ब्लड
रिभु दासगुप्ता निर्देशित और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट निर्मित इस सीरीज में इमरान हाशमी के साथ कीर्ति कुल्हारी, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत और शोभिता धूलिपाला मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी भारतीय खुफिया विंग से संबंधित चार भारतीय खुफिया अधिकारियों पर बेस्ड है, जो भारत के लिए सूचना के एक महत्वपूर्ण टुकड़े को वापस करने से पहले समझौता कर रहे हैं।
मेड इन हेवन
शादियों के बहाने दिल्ली की हाई सोसायटी की कई परतों को खोलती सीरीज 'मेड इन हेवन' को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। दिल्ली के बैकड्रॉप में बनी इस सीरीज में ‘दिल्ली सिक्स’ वाली पुरानी दिल्ली नहीं है। वो दिल्ली नहीं है जिसकी बात गुलज़ार करते हैं, अपने गीत ‘कजरारे-कजरारे’ में। ये दिल्ली साउथ दिल्ली है पॉश,अपर और क्लास। इस सीरीज में शोभिता धुलीपाला और अर्जुन माथुर लीड रोल में थे। नित्या मेहरा, जोया अख्तर, प्रशांत नायर और अलंकृता श्रीवास्तव ने सीरीज को डायरेक्ट किया है। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर आई थी।
ह्युमरस्ली योअर्स
यह एक कॉमेडी वेब सीरीज है। इसमें स्टैंडअप कॉमेडियन्स के बारे में दिखाया गया है। कॉमेडियन विपुल गोयल ने इसे लिखा है और एक्टिंग भी की है। इसमें ना सिर्फ स्टैंडअप कॉमेडियन की प्रोफेशनल लाइफ को दिखाया गया है बल्कि परिवार और दोस्तों के बारे में भी बताया है। रसिका ने फीमेल लीड किरदार प्ले किया है। इसमें कॉमेडियन और पत्नी के बीच जीवन के उतार-चढ़ाव दिखाए गए हैं।
ट्रिपलिंग 2
2016 में आए इस वेब शो का दूसरा सीजन इस वर्ष रिलीज किया गया। इस सीजन को सुमित व्यास और आकर्ष खुराना ने लिखा है। जबकि डायरेक्ट किया है समीर सक्सेना ने। शो की शुरुआत होती है छह महीने की लीप से। अब चंदन (सुमीत व्यास) ने पिछले सीजन की सारी कहानी एक बुक में उतार ली और अब वो फेमस राइटर हैं। चितवन (अमोल पराशर) एक बच्चे के पिता है और बहन चंचल (मानवी गागरू) अब पॉलिटिक्स में कदम रख चुकी हैं। एक दूसरे से महीनों तक टच में ना रहने वाले ये सिब्लिंग्स को सिचुएशन एक बार फिर रोड ट्रिप करने में मजबूर कर देती है।
फ्लेम
वेब शो फ्लेम ने दर्शकों को अपना कोचिंग वाला प्यार याद दिलाया। इस वर्ष आए सीजन 2 में रजत और इशिता की कैमिस्ट्री फिर से नजर आई। पहले सीजन ने भी काफी चर्चा बटोरी थी। इसकी कहानी कोचिंग करने वाले दो स्टूडेंट्स की है। पहले सीजन में दोनों के बीच प्यार को दिखाया गया। दूसरे सीजन में उस प्यार में आने वाली बाधाओं के बारे में बताया गया
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37fY8tV
No comments: