नई दिल्ली। बॉलीवुड के वो स्टार्स जो भले ही स्टारडम की दुनियां में सबसे टॉप पर हों पर एजुकेशन के मामले में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में जो दिनया की नजरों में हीरो है लेकिन पढ़ाई के मामले में वो जीरो हैं। जानें उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जिनमें से कुछ ने सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की है। तो किसी नें स्कूल का मुंह तक नही देखा है।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण आज के समय की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन पढ़ाई के मामले में वह काफी पीछे हैं। उन्होंने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है। हालांकि, उन्होंने ग्रैजुएशन के लिए अप्लाई जरूर किया था लेकिन मॉडलिंग और फिर ऐक्टिंग प्रॉजेक्ट्स के कारण वह कॉलेज नहीं जा सकीं।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट भी उन्हीं एक्ट्रेस की लिस्ट में आती है जिन्होनें मात्र 12वीं तक ही पढ़ाई की है। आलिया को हमेशा से ऐक्ट्रेस बनने का शौक था जिसके चलते स्कूल की पढ़ाई पूरा होते ही इन्होनें फिल्मी दुनिया में डेब्यू पर काम शुरू कर दिया था।
प्रियंका चोपड़ा
मिस वर्ल्ड रह चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भले ही विश्व सुंदरी का खिताब अपने हाथ ले लिया हो लेकिन पढ़ाई के मामले वो इससे पीछे रह गई। उन्होनें 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई के कॉलेज में ग्रैजुएशन कोर्स के लिए अप्लाई किया था, लेकिन मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने और उसके बाद मॉडलिंग से लेकर फिल्मों तक के ऑफर मिलने पर उन्होंने कॉलेज स्टडीज को ड्रॉप करने का फैसला लिया।
कंगना रनौत
कंगना रनौत जब 12वीं में थीं तो उन्होंने ऐक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया। वह पढ़ाई छोड़ दिल्ली पहुंचीं,जहां काम नहीं मिलने पर कंगना ने मुंबई का रुख किया। आज की तारीख में वह टॉप ऐक्ट्रेस में से एक हैं।
आमिर खान
बॉलिवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी सिर्फ 12वीं पास हैं। इनकी रूचि पढ़ाई में कम ओर फिल्मों में ज्यादा होने के कारण उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई नहीं करने का फैसला लिया और ऐक्टिंग की दुनिया में कूद पड़े। आमिर भले ही कॉलेज न गए हों लेकिन उन्हें बीटाउन के सबसे नॉलेजबल एक्टर में से एक माना जाता है।
सलमान
सलमान खान की रूचि पढ़ाई की ओर काफी कम ही रही है जिसका खुलासा वो खुद कई इंटरव्यूज में भी कर चुके हैं कि उनकी कभी पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं रही। हालांकि, उन्होंने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज में दाखिला जरूर लिया था लेकिन कुछ कारणों से वह कभी वहां गए नहीं।
काजोल
फर्राटेदार इंग्लिश वोलने वाली काजोल को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि उन्होंने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है। इसके बाद वह ऐक्टिंग करियर में एक्टिव हो गईं और फिर से एजुकेशन को जारी नहीं रख सकीं।
कटरीना
कटरीना शायद इकलौती ऐसी बीटाउन ऐक्ट्रेस हैं जो कभी स्कूल नहीं गईं। अपने माता-पिता के काम के कारण वह दुनिया के कई देशों में रही हैं जिस वजह से उन्होंने जो भी पढ़ाई की है वह सब घर पर ही हुई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NEwJuD
No comments: