test

अमीषा ने अपने पिता पर लगाया था ये घिनौना आरोप, भाई ने गुस्से में कर दी थी ये हरकत...

आज बिग बॅास से मशहूर हुए एक्टर अश्मित पटेल ( ashmit patel Birthday ) का जन्मदिन है। अश्मित ( ashmit patel ) एक्ट्रेस अमीषा पटेल ( amisha patel ) के भाई हैं। तो इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ा वो किस्सा जिसकी वजह से वह अपनी बहन अमीषा से दूर हो गए थे।

 

 

अमीषा ने अपने पिता पर लगाया था ये घिनौना आरोप, भाई ने गुस्से में कर दी थी ये हरकत...

एक वक्त था जब अमीषा पटेल का कॅरियर उचाईंया छू रहा था। लेकिन उन दिनों अचानक पैसों को लेकर कुछ खोटाले की खबर सुनने को मिली थी। इसी कारण अमीषा ने अपने ही पिता पर लीगल केस फाइल कर दिया था।

 

अमीषा ने अपने पिता पर लगाया था ये घिनौना आरोप, भाई ने गुस्से में कर दी थी ये हरकत...

उन्होंने अपने पिता पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके पैसों के साथ कुछ घोटाला किया है जिसकी वजह से उन्हें 120 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है। अब वह उन्हीं से सारे पैसे वापस चाहती हैं। इस खबर के बाद से अश्मित पटेल काफी नाराज हुए थे।

अमीषा ने अपने पिता पर लगाया था ये घिनौना आरोप, भाई ने गुस्से में कर दी थी ये हरकत...

मीडिया से बातचीत के दौरान अश्मित ने कहा था कि मेरे और अमीषा के बीच कोई दुश्मनी नहीं है, हां हम कम बात करते हैं क्योंकि वह ज्यादातर विदेश में ही रहती हैं। जो थोड़ी बहुत हमारी बात होती है इस दौरान हम काम के बजाय अपनी पर्सनल चीजों को लेकर बातें करते हैं। मुझे नहीं पता था कि वह इन दिनों मुंबई में थीं। खैर, जो भी बातें हैं हम जल्द ठीक कर लेंगे। अगर मुझसे पूछा जाए कि मुझे किस तरफ रहना है तो मैं बैझिझक कहूंगा कि मैं अपने माता-पिता को ही सपोर्ट करूंगा। उन्होंने मुझे और अमीषा को जिस तरह की परवरिश दी है, उसके आगे पैसा कुछ नहीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36RUuGQ
अमीषा ने अपने पिता पर लगाया था ये घिनौना आरोप, भाई ने गुस्से में कर दी थी ये हरकत... अमीषा ने अपने पिता पर लगाया था ये घिनौना आरोप, भाई ने गुस्से में कर दी थी ये हरकत... Reviewed by N on January 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.