नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की फोटो-वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है। उनके हुस्न को देख उनके फैंस आहें भरते हैं। 48 की उम्र में भी जिस तरह उन्होंने खुद के फिट कर रखा है वो क़ाबिले तारीफ है। हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के के सामने आने के बाद मलाइका (Malaika Arora Trolled) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
एख यूजर ने लिखा- आप तो बिल्कृुल टीबी की मरीज दिख रही हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हे भगवान इसे क्या हो गया है। कोई बीमारी तो नहीं हो गई, इतनी पतली क्यों दिख रही है।टीबी की मरीज दिख रही हो।सोशल मीडिया पर एक दूसरे यूजर ने लिखा- अर्जुन आपने इसमें क्या देख लिया भाई आपने। इसके अलावा एक यूजर ने मलाइका के मेकअप पर कमेंट करते हुए कहा कि- ये किसी के लिए सही कहा है कि सेलेब्स बिना मेकअप के बेहद खराब दिखते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35LORca
No comments: